बाड़ी (धौलपुर). कोतवाली थाना क्षेत्र में एक स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक घायल हो गया है. इस घटना को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई और मौके की नजाकत देख स्कूटी चालक मौके से रफूचक्कर हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने घायल युवक को राहगीरों की मदद से बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने घायल युवक को भर्ती कर उपचार शुरू किया, लेकिन घायल युवक की गंभीर हालत के चलते घायल युवक को चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया है.
वहीं कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि अनिल उर्फ पैंदा पुत्र उदय भान सिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी गांव मदारीपुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराज बाग सर्किल पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. जिसे सूचना पर पहुंच बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया है.
मोटर पार्ट्स की दुकान से कीमती सामान ले उड़े चोर
धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मोटर पार्ट्स की दुकान की शटर तोड़कर नगदी और दुकान में रखे कीमती सामान को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार विजय कुमार सिंघल ने बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी एक मोटर पार्ट्स की दुकान बसेड़ी रोड बाड़ी पर स्थित है, जिसे वह रोज की तरह शाम को अपनी दुकान बंद करके घर पर आ गया था.
यह भी पढ़ें- संकट की घड़ी में पड़ोसी राज्यों के काम आएगा राजस्थान, जांच सुविधा कराएगा उपलब्ध
रात में ना जाने कब अज्ञात चोरों ने पीड़ित की दुकान के शटर को तोड़ा और दुकान में प्रवेश करके 4000 रुपए नगद के साथ 3500 रुपए के कूपन एक चैन किट की पेटी कीमत करीब 6000 रुपए, डीवीआर हार्ड डिक्स सहित कीमत करीब 10,000 रुपए और अन्य छोटा-मोटा पार्ट्स कीमत करीब 5000 रुपए को दुकान से चोरी करके भाग गए. जब पीड़ित सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए गया तो पीड़ित को अपनी दुकान की शटर टूटी हुई दिखाई दी. पीड़ित ने देखा तो उपरोक्त सामान को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए थे.
वहीं बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि विजय कुमार सिंघल पुत्र गोपाल दास निवासी मलक पाड़ा बाड़ी थाना बाड़ी ने बसेड़ी रोड स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान में चोरी होने की एक रिपोर्ट बाड़ी कोतवाली थाने में दी है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.