राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के धौलपुर मार्ग पर बुधवार सुबह आम का पुरा गांव से आगे एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची. राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.मृतक युवक की पहचान मध्यप्रदेश के बदाय हेतमपुर निवासी रिंकू पुत्र प्रेम सिंह जाटव के रूप में हुई है.
पढ़ेंः Barmer Road Accident : बाइक सवार 3 लोग ट्रैक्टर में जा घुसे, तीनों की मौत, मजदूरी कर गांव लौट रहे थे
राजाखेड़ा रिश्तेदारी से वापस गांव लौट रहा था युवक: राजाखेड़ा के छैकुरिया बस्ती निवासी प्रमोद ने बताया कि उसके बहनोई रिंकू जाटौली गांव में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आया हुआ था. वह मंगलवार रात राजाखेड़ा में अपनी ससुराल रुक कर बुधवार सुबह बाइक से अपने गांव लौट रहा था. रास्ते में धौलपुर मार्ग पर आम का पुरा गांव से आगे उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले में अनुसंधान जारी है.