धौलपुर. शहर की नारायण विहार कॉलोनी और सीता विहार कॉलोनी के निवासी पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़क और जलभराव की समस्या से जूझ रहे है. बारिश के इस मौमस में स्थानीय लोगों के लिए ये समस्या नासूर बन गई है. दरअसल, हाल ही में नगर परिषद प्रशासन ने कॉलोनी में सड़क मार्ग का निर्माण शुरू करवाया. लेकिन, काम अधूरा होने के कारण स्थानीय लोगों के लिए समस्या और अधिक गहरा गई है, जिससे स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन और नगर परिषद के प्रति भारी आक्रोश है. लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. लोग इन रास्तों पर फिसल कर घायल भी हो रहे हैं.
पढ़ें: जयपुर: रेनवाल में 3 घंटे चला झमाझम बारिश का दौर
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक साल से शहर के नारायण विहार कॉलोनी और सीता विहार कॉलोनी की सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. बारिश के समय स्थानीय लोगों के लिए समस्या अधिक गहरा गई है. हाल ही में नगर परिषद ने कच्ची सड़क मार्ग का निर्माण कराया है. ठेकेदार ने पत्थर की गिट्टियों के ऊपर मिट्टी डलवा दिया है, जिससे कॉलोनियों में कीचड़ हो गया है. नगर परिषद प्रशासन ने नालियों का निर्माण नहीं कराया है, जिससे बारिश होने पर लोगों के घरों में पानी घुस रहा है.
पढ़ें: अलवर: छत से गिरा शख्स, इलाज के दौरान मौत
स्थानीय महिला कृष्णा भट्ट ने बताया कि स्थानीय लोगों के लिए समस्या पिछले एक साल से नासूर बनी हुई है. समस्या के समाधान को लेकर जिला प्रशासन और नगर परिषद को दर्जनों बार शिकायत-पत्र देकर अवगत कराया गया है. लेकिन, प्रशासन और सिस्टम के जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. मौजूदा वक्त में स्थानीय लोगों का जीवन नरकीय बना हुआ है.
कृष्णा भट्ट ने कहा कि बारिश होने पर लोगों के मकानों में पानी प्रवेश कर जाता है, जिससे लोगों को भारी नुकसान हो रहा है. ठेकेदार ने सड़क मार्ग को अधूरा छोड़ दिया है. सड़क पर कच्ची मिट्टी डलवा दी है, जिसके कारण कीचड़ और फिसलन की समस्या पैदा हो गई है. कीचड़ की वजह से महिलाएं और बच्चे आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं. लेकिन प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन के जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.