ETV Bharat / state

Bank Loot in Dholpur : बैंक में डकैती, 6 बदमाश लाखों रुपए लूटकर हुए फरार, पुलिस मुठभेड़ में तीन के पैरों में लगी गोली

धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र के पीएनबी बैंक से 6 बदमाश लाखों लूटकर फरार (PNB Bank Loot in Dholpur) हो गए. इनमें से 3 बदमाशों को पुलिस ने नाकाबंदी कर दबोच लिया जबकि 3 फरार हो गए. पकड़े गए बदमाशों के पैरों में गोली लगी है.

Bank Loot in Dholpur,  PNB Bank Loot in Dholpur
पीएनबी बैंक से 6 बदमाश लाखों लूटकर फरार .
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 7:04 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 7:13 PM IST

बैंक से लाखों की लूट

धौलपुर. दिहोली थाना क्षेत्र के मरेना कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक में बुधवार को दिनदहाड़े 6 हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश 4 से 5 लाख रुपए कैश लूटकर फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी कर तीन बदमाशों को मुठभेड़ में दबोच लिया. पैरों में गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि तीन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को मरेना कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 6 नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर घुस गए. बैंक में मौजूद कर्मचारियों को हथियारों के दम पर डरा-धमका कर 4 से 5 लाख का कैश लूट लिया. इस दौरान बैंक में मौजूद उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी मच गई. हथियार लहराते हुए बदमाश वहां से बेखौफ फरार हो गए. घटना की सूचना मनिया सीओ दीपक खंडेलवाल को दी गई.

पढ़ें. Loot in Alwar: हथियार की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

बदमाश के पैरों में लगी गोली : एसपी ने बताया कि मनिया थाना पुलिस, दिहोली थाना पुलिस के साथ क्यूआरटी टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. साथ ही जिले समेत यूपी पुलिस को अवगत कराकर बॉर्डर पर नाकाबंदी कराई गई. स्थानीय पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा किया. मनिया थाना क्षेत्र के राधे का पुरा गांव के पास बदमाश और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं. सरेंडर नहीं करने पर पुलिस ने फायरिंग की, जिससे तीन बदमाशों के पैरों में गोली लग गई. वहीं, तीन बदमाश भागने में कामयाब रहे.

एसपी ने बताया कि इससे पूर्व बदमाशों ने एक बाइक सवार को भी लूटा था. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इनके कब्जे से अवैध हथियार व लूटी गई कुछ राशि भी बरामद की है. उन्होंने बताया फरार बदमाशों के लिए पुलिस टीम गठित कर रवाना कर दी गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. बैंक प्रबंधन की ओर से राशि की गणना की जा रही है.

बैंक से लाखों की लूट

धौलपुर. दिहोली थाना क्षेत्र के मरेना कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक में बुधवार को दिनदहाड़े 6 हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश 4 से 5 लाख रुपए कैश लूटकर फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी कर तीन बदमाशों को मुठभेड़ में दबोच लिया. पैरों में गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि तीन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को मरेना कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 6 नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर घुस गए. बैंक में मौजूद कर्मचारियों को हथियारों के दम पर डरा-धमका कर 4 से 5 लाख का कैश लूट लिया. इस दौरान बैंक में मौजूद उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी मच गई. हथियार लहराते हुए बदमाश वहां से बेखौफ फरार हो गए. घटना की सूचना मनिया सीओ दीपक खंडेलवाल को दी गई.

पढ़ें. Loot in Alwar: हथियार की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

बदमाश के पैरों में लगी गोली : एसपी ने बताया कि मनिया थाना पुलिस, दिहोली थाना पुलिस के साथ क्यूआरटी टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. साथ ही जिले समेत यूपी पुलिस को अवगत कराकर बॉर्डर पर नाकाबंदी कराई गई. स्थानीय पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा किया. मनिया थाना क्षेत्र के राधे का पुरा गांव के पास बदमाश और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं. सरेंडर नहीं करने पर पुलिस ने फायरिंग की, जिससे तीन बदमाशों के पैरों में गोली लग गई. वहीं, तीन बदमाश भागने में कामयाब रहे.

एसपी ने बताया कि इससे पूर्व बदमाशों ने एक बाइक सवार को भी लूटा था. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इनके कब्जे से अवैध हथियार व लूटी गई कुछ राशि भी बरामद की है. उन्होंने बताया फरार बदमाशों के लिए पुलिस टीम गठित कर रवाना कर दी गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. बैंक प्रबंधन की ओर से राशि की गणना की जा रही है.

Last Updated : Feb 8, 2023, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.