धौलपुर. जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा गिरी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चंबल की डॉल्फिन के साथ सेल्फी लेकर लोगों से मतदान करने की अपील की. साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में जागरूक करने का भी संदेश दिया.
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डॉल्फिन के पोस्टर कलेक्ट्रेट कार्यालय से लेकर शहर में कई जगहों पर लगाए गए. लोग डॉल्फिन के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. उनका एक स्लोगन है 'चंबल की डॉल्फिन आई है, 6 मई को लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदान का संदेशा लाई है'.
हिण्डौन सिटी (करौली) में युवाओं को मतदान के लिए किया जागरूक
स्टेशन रोड स्थित एक निजी संस्थान में छह मई को होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में मतदाता जागरूक अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान 'नेशन फर्स्ट, वोटिंग मस्ट' कार्यक्रम के तहत संस्थान के छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. आयोजित कार्यक्रम में एवीबीपी के गौरव चतुर्वेदी और संस्थान संचालक गजानंद सोलंकी सहित छात्रों ने पोस्टर का विमोचन किया.