धौलपुर. जिले के सरमथुरा इलाके के आसाराम बापू के अनुयायियों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से आसाराम के श्रद्धालुओं ने बीमारी के लिए पैरोल दिलाने की मांग की है. अनुयायियों की ओर से प्रदेश सरकार और प्रशासन पर भी उपेक्षा के आरोप लगाए हैं.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने पहुंचे आसाराम के श्रद्धालुओं ने बताया कि मौजूदा दौर महामारी से गुजर रहा है. जोधपुर कारागार में बंद उनके गुरु आसाराम की तबीयत खराब चल रही है. तबीयत खराब होने पर बाबा को भर्ती भी कराया था. लेकिन आसाराम की तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. आसाराम बापू आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार लेना चाहते हैं. लेकिन राज्य सरकार और जोधपुर का जिला प्रशासन नाइंसाफी कर रहा है.
आसाराम बापू के अनुयाई गोपाल स्वामी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में राज्य सरकार की ओर से हार्डकोर अपराधियों को पैरोल पर छोड़ा गया है. छोड़े गए अपराधियों में हिंदू मुस्लिम ईसाई सिख सभी धर्मों के शामिल हैं. लेकिन राज्य सरकार आसाराम बापू के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उनकी तबीयत खराब होने पर भी जोधपुर जेल प्रशासन की ओर से पैरोल नहीं दी जा रही है. जब उनकी सेहत में लगातार गिरावट हो रही है.
पढ़ें - Corona Update: राजस्थान में 6225 नए मामले आए सामने, 129 मौत...कुल आंकड़ा 9,03,418
शुक्रवार को सरमथुरा उपखंड इलाके के करीब 1 दर्जन से अधिक आसाराम संत के अनुयायियों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के माध्यम से अनुयायियों ने आसाराम बापू को पैरोल दिलाने की मांग की है.