ETV Bharat / state

धौलपुर: Dengue ने खोली चरमराई चिकित्सा व्यवस्था की पोल, OPD में मरीजों की तादाद दोगुने से ज्यादा... 1 बेड पर 4 का हो रहा इलाज - Corona

जिले (Dholpur) में डेंगू (Dengue), मलेरिया (Malaria) एवं मौसमी बीमारियों से आमजन का जनजीवन बेहाल हो रहा है. विगत 8 दिन से मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. जिले के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल (Hospital) में भर्ती मरीजों का उपचार जमीन और टेबलों पर हो रहा हैं. आलम ये है कि एक बैड 2 से 4 मरीजों को अलॉट किया जा रहा है. OPD का भी हाल बेहाल है.

Poor medical facilities in Dholpur
डेंगू ने खोली चरमराई चिकित्सा व्यवस्था की पोल
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 2:18 PM IST

धौलपुर: कोरोना के कहर (Corona) से अभी जिला उबरने भी नहीं पाया है कि डेंगू रूपी राक्षस से लोग बेहाल हो रहे हैं. मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसका असर ये है कि बड़े राजकीय अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है. अब तक डेंगू के 292 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमे से पांच जनों की मौत भी हो चुकी हैं. जिले में खांसी,जुकाम,उल्टी-दस्त,डेंगू और वायरल बुखार जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बड़े तो बड़े अब बच्चे भी जबरदस्त तरीके से इनकी चपेट में हैं.

ये भी पढ़ें- धौलपुर: मातम में बदली खुशी, मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे परिवार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त... 3 की मौत, 12 घायल

OPD 1800 से बढ़कर 3000 के पार

अस्पताल की ओपीडी 1800 से बढ़कर साढ़े तीन हजार से अधिक पहुंच गई है. मदर एंड चाइल्ड हाॅस्पिटल (Mother And Child Hospital) में बच्चों के तीनों वार्डों में क्षमता से तीन गुना अधिक मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. पहले अस्पताल में बच्चे डेढ़ सौ से दो सौ की तादाद में अस्पताल आते थे, वर्तमान में 500-700 के करीब आ रहे हैं.

Dengue ने खोली चरमराई चिकित्सा व्यवस्था की पोल

सितम्बर के मुकाबले इस महीने भर्ती रोगियों की संख्या दोगुनी से ज्यादा है. जिससे जिला अस्पताल (District Hospital) की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. यह बुखार भी इस बार कुछ अलग ही है. क्योंकि पहले जहां बच्चे 2 या 3 दिन में ठीक हो जाते थे. अब 5 से 7 दिन का समय लग रहा है.अस्पताल में एक बेड पर दो मरीजों का उपचार किया जा रहा है. हालात ये हैं कि पत्थर की बेंच, टेबिल और ज़मीन पर भी मरीजों का उपचार किया जा रहा हैं.

ये भी पढ़ें- भाजपा प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र, डेंगू पर नियत्रंण के लिए प्रभावी योजना बनाने की मांग

डेंगू के डंक से आमजन बेहाल

जिले में वायरल फीवर (Viral Fever) के साथ अब तक 292 मरीज डेंगू (Dengue) के सामने आ चुके हैं,जिसमे से 20 वर्षीय बदन सिंह (पुत्र हरि सिंह), 24 वर्षीय रामवती (पत्नी वीरेन्द्र सिंह), 35 वर्षीय गीता (पत्नी हरनाम) और 70 वर्षीय भूरी देवी (पत्नी राम सहाय) समेत पांच जनों की मौत हो गई है. जिला मुख्यालय के सबसे बड़े हॉस्पिटल डॉ.मंगल सिंह चिकित्सालय (Doctor Mangal Singh Hospital) की बात करें तो यहां एक महीने में वायरल मरीजों (Viral Patients) की संख्या दोगुनी हो गई हैं.

बारिश थमने के बाद मौसमी बीमारियों का कहर

कोरोना महामारी (Corona) के बाद अचानक बढ़े मौसमी बीमारी से मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल (District Hospital) में छह सौ से अधिक मरीजों को रोजाना भर्ती करना पड़ रहा है. अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने की क्षमता तीन सौ के करीब है, लेकिन एक महीने में अस्पताल में छह सौ से अधिक मरीज भर्ती होकर अपना उपचार करवा रहे हैं.

जिला अस्पताल (District Hospital) में सबसे ज्यादा मरीज बुखार,शरीर में दर्द,उल्टी,घबराहट और चक्कर की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. वहीं अब डेंगू के भी मरीज आने लगे हैं.वर्तमान स्थिति की बात की जाए तो जिला अस्पताल का ओपीडी भार 2 गुना से अधिक पहुंच चुका है.

धौलपुर: कोरोना के कहर (Corona) से अभी जिला उबरने भी नहीं पाया है कि डेंगू रूपी राक्षस से लोग बेहाल हो रहे हैं. मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसका असर ये है कि बड़े राजकीय अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है. अब तक डेंगू के 292 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमे से पांच जनों की मौत भी हो चुकी हैं. जिले में खांसी,जुकाम,उल्टी-दस्त,डेंगू और वायरल बुखार जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बड़े तो बड़े अब बच्चे भी जबरदस्त तरीके से इनकी चपेट में हैं.

ये भी पढ़ें- धौलपुर: मातम में बदली खुशी, मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे परिवार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त... 3 की मौत, 12 घायल

OPD 1800 से बढ़कर 3000 के पार

अस्पताल की ओपीडी 1800 से बढ़कर साढ़े तीन हजार से अधिक पहुंच गई है. मदर एंड चाइल्ड हाॅस्पिटल (Mother And Child Hospital) में बच्चों के तीनों वार्डों में क्षमता से तीन गुना अधिक मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. पहले अस्पताल में बच्चे डेढ़ सौ से दो सौ की तादाद में अस्पताल आते थे, वर्तमान में 500-700 के करीब आ रहे हैं.

Dengue ने खोली चरमराई चिकित्सा व्यवस्था की पोल

सितम्बर के मुकाबले इस महीने भर्ती रोगियों की संख्या दोगुनी से ज्यादा है. जिससे जिला अस्पताल (District Hospital) की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. यह बुखार भी इस बार कुछ अलग ही है. क्योंकि पहले जहां बच्चे 2 या 3 दिन में ठीक हो जाते थे. अब 5 से 7 दिन का समय लग रहा है.अस्पताल में एक बेड पर दो मरीजों का उपचार किया जा रहा है. हालात ये हैं कि पत्थर की बेंच, टेबिल और ज़मीन पर भी मरीजों का उपचार किया जा रहा हैं.

ये भी पढ़ें- भाजपा प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र, डेंगू पर नियत्रंण के लिए प्रभावी योजना बनाने की मांग

डेंगू के डंक से आमजन बेहाल

जिले में वायरल फीवर (Viral Fever) के साथ अब तक 292 मरीज डेंगू (Dengue) के सामने आ चुके हैं,जिसमे से 20 वर्षीय बदन सिंह (पुत्र हरि सिंह), 24 वर्षीय रामवती (पत्नी वीरेन्द्र सिंह), 35 वर्षीय गीता (पत्नी हरनाम) और 70 वर्षीय भूरी देवी (पत्नी राम सहाय) समेत पांच जनों की मौत हो गई है. जिला मुख्यालय के सबसे बड़े हॉस्पिटल डॉ.मंगल सिंह चिकित्सालय (Doctor Mangal Singh Hospital) की बात करें तो यहां एक महीने में वायरल मरीजों (Viral Patients) की संख्या दोगुनी हो गई हैं.

बारिश थमने के बाद मौसमी बीमारियों का कहर

कोरोना महामारी (Corona) के बाद अचानक बढ़े मौसमी बीमारी से मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल (District Hospital) में छह सौ से अधिक मरीजों को रोजाना भर्ती करना पड़ रहा है. अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने की क्षमता तीन सौ के करीब है, लेकिन एक महीने में अस्पताल में छह सौ से अधिक मरीज भर्ती होकर अपना उपचार करवा रहे हैं.

जिला अस्पताल (District Hospital) में सबसे ज्यादा मरीज बुखार,शरीर में दर्द,उल्टी,घबराहट और चक्कर की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. वहीं अब डेंगू के भी मरीज आने लगे हैं.वर्तमान स्थिति की बात की जाए तो जिला अस्पताल का ओपीडी भार 2 गुना से अधिक पहुंच चुका है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.