ETV Bharat / state

सर्दी शुरू होते ही चंबल से निकल रहे जलीय जीव, तट पर देखे गए घड़ियाल, कछुए - Rajasthan Hindi news

प्रदेश में हल्की सर्दी शुरू हो चुकी है. इसके कारण चंबल नदीं के जलीय जीव निकलकर तट पर (Aquatic creatures coming out of Chambal River) आ रहे हैं. यहां मगरमच्छ, घड़ियाल, विभिन्न प्रजाति के कछुए और डॉल्फिन भी नजर आ रही हैं. इन्हें देखकर पर्यटक भी खासे रोमांचित हो रहे हैं.

Chambal River in Dholpur
सर्दी शुरू होते ही चंबल से निकल रहे जलीय जीव
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 5:32 PM IST

धौलपुर. सर्दी शुरू होने से चंबल नदी में जलीय जीवों का निकलना शुरू हो गया है. नदी के किनारे और टापुओं (Aquatic creatures coming out of Chambal River) पर मगरमच्छ, घड़ियाल समेत कई प्रजाति के कछुए ठंड से राहत पाने के लिए धूप में आ रहे हैं. इनको देख कर पर्यटक भी रोमांचित हो रहे हैं. नगर परिषद की ओर से संचालित 3 बोटों से पर्यटक चंबल नदी में भ्रमण कर नजारों का लुत्फ उठा रहे हैं.

वन्य जीव प्रेमी मुन्ना लाल निषाद ने बताया कि चंबल नदी एक बार फिर से जलीय जीवों से गुलजार है. गुरुवार सुबह नदी में मगरमच्छ और घड़ियाल एक दूसरे के साथ रेस करते हुए दिखाई दिए, तो वहीं सॉफ्टसेल कछुआ भी नदी किनारे नजर आए. उन्होंने बताया कि इस बार नदी में घड़ियाल और मगरमच्छ के साथ डॉल्फिन भी दिखाई दे रही है. ये पूर्व में नदी में गंदा पानी होने की वजह से मध्यप्रदेश के भिंड की ओर चली गई थी. लेकिन इस बार स्वच्छ और साफ पानी होने की वजह से डॉल्फिन एक बार फिर से वापस धौलपुर की ओर आ चुकी है.

चंबल नदी में 100 साल से अधिक पुराने कछुओं के साथ 10 से 12 फीट के घड़ियाल और मगरमच्छ भी (Crocodiles and Alligators in Chambal River) देखने को मिल रहे हैं. इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक धौलपुर पहुंच रहे हैं. चंबल नदी को घड़ियाल क्षेत्र घोषित किया है. सैकड़ों की तादाद में घड़ियाल और मगरमच्छ होने की वजह से सेंचुरी भी बनाई गई है. सर्दी के सीजन में घड़ियाल, मगरमच्छ चंबल नदी के किनारे और टापू पर अठखेलियां और क्रीड़ा करते हुए दिखाई देते रहते हैं.

धौलपुर. सर्दी शुरू होने से चंबल नदी में जलीय जीवों का निकलना शुरू हो गया है. नदी के किनारे और टापुओं (Aquatic creatures coming out of Chambal River) पर मगरमच्छ, घड़ियाल समेत कई प्रजाति के कछुए ठंड से राहत पाने के लिए धूप में आ रहे हैं. इनको देख कर पर्यटक भी रोमांचित हो रहे हैं. नगर परिषद की ओर से संचालित 3 बोटों से पर्यटक चंबल नदी में भ्रमण कर नजारों का लुत्फ उठा रहे हैं.

वन्य जीव प्रेमी मुन्ना लाल निषाद ने बताया कि चंबल नदी एक बार फिर से जलीय जीवों से गुलजार है. गुरुवार सुबह नदी में मगरमच्छ और घड़ियाल एक दूसरे के साथ रेस करते हुए दिखाई दिए, तो वहीं सॉफ्टसेल कछुआ भी नदी किनारे नजर आए. उन्होंने बताया कि इस बार नदी में घड़ियाल और मगरमच्छ के साथ डॉल्फिन भी दिखाई दे रही है. ये पूर्व में नदी में गंदा पानी होने की वजह से मध्यप्रदेश के भिंड की ओर चली गई थी. लेकिन इस बार स्वच्छ और साफ पानी होने की वजह से डॉल्फिन एक बार फिर से वापस धौलपुर की ओर आ चुकी है.

चंबल नदी में 100 साल से अधिक पुराने कछुओं के साथ 10 से 12 फीट के घड़ियाल और मगरमच्छ भी (Crocodiles and Alligators in Chambal River) देखने को मिल रहे हैं. इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक धौलपुर पहुंच रहे हैं. चंबल नदी को घड़ियाल क्षेत्र घोषित किया है. सैकड़ों की तादाद में घड़ियाल और मगरमच्छ होने की वजह से सेंचुरी भी बनाई गई है. सर्दी के सीजन में घड़ियाल, मगरमच्छ चंबल नदी के किनारे और टापू पर अठखेलियां और क्रीड़ा करते हुए दिखाई देते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.