धौलपुर. लंबित मांगों को लेकर एएनएम (ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी) और एलएचबी संघ की ओर से मंगलवार को शहर के गांधी पार्क में सभा का आयोजन किया गया. सभा के बाद राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर महारैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. इस दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ हेल्थ वर्कर्स ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को ज्ञापन प्रेषित कर लंबित मांगों को लागू करने की मांग रखी है.
राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप : एएनएम और एलएचबी संघ की जिला अध्यक्ष सबीना बानो ने बताया कि राजस्थान प्रदेश का एएनएम और एलएचबी संघ विगत 23 दिन से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि संघ ग्रेड पे 2800 से बढ़ाकर 3600 रुपए और पदनाम परिवर्तन के साथ राज्य सरकार से कई मांगें की जा रही हैं, लेकिन राज्य सरकार संघ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. बुनियादी मांगों को लेकर पूर्व में भी सरकार से वार्ता हुई थी, लेकिन सरकार ने संघ के साथ वादाखिलाफी की है.
पढ़ें. एएनएम एवं एलएचवी का अनोखा प्रदर्शन, सीएम के खिलाफ मातम मानकर जताया विरोध
उग्र आंदोलन की चेतावनी : उन्होंने बताया कि हेल्थ वर्कर समाज की रीड की हड्डी हैं. हेल्थ वर्कर्स पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करते हैं. कोरोना महामारी के दौरान भी हेल्थ वर्कर ने जान की बाजी लगाकर समाज के लोगों को राहत प्रदान की थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को हड़ताल का 23 वां दिन हो चुका है, लेकिन राज्य सरकार स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को लेकर कतई गंभीर नहीं है. इसको लेकर शहर के गांधी पार्क में विशाल सभा का आयोजन कर महारैली निकाली गई है. रैली के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर अपनी मांग रखी है. साथ ही उन्होंने मांगों को लागू नहीं करने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.