धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक पीएचसी पर तैनात महिला एएनएम से अभद्रता, मारपीट और अपमान का मामला सामने आया है. साथ ही उसके पति के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया गया. घटना को लेकर पीएचसी के नर्सिंग स्टॉफ में आक्रोश है. वहीं पीड़ित महिला और उसके घायल पति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है, बीते दिन मंगलवार शाम जब महिला नर्सिंगकर्मी डे-ड्यूटी के बाद अपने पति के साथ बाइक से घर लौट रही थी. रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोका और महिला एएनएम से छेड़छाड़ करने लगे. इसका जब उसके पति ने विरोध किया गया तो उसके साथ मारपीट की गई. यहां तक की उनकी बाइक को भी आरोपियों ने तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म की सजा काट चुके आरोपी से आहत होकर महिला ने की थी सुसाइड, गिरफ्तार
घटना के बाद पीड़ित महिला एएनएम ने कंचनपुर थाने में तहरीर दी है. कंचनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर पीएचसी के समस्त नर्सिंग स्टाफ में घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है. साथ ही जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन देकर 24 घण्टे में कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.