धौलपुर. सैपऊ थाना पुलिस ने शनिवार तड़के धौलपुर-जयपुर हाइवे पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस की गश्ती टीम ने गोवंश और नंदी से भरे एक कंटेनर को जब्त किया. जिसमें करीब 30 से 35 गाय थे. वहीं, कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी गोवंशों को बिजौली स्थित गोशाला भेजा दिया. हेड कांस्टेबल राजकुमार ने बताया कि शनिवार तड़के पुलिस की ओर से धौलपुर-जयपुर हाइवे पर स्थिति कैथरी गांव के पास टोल प्लाजा पर पुलिस गश्ती कर रही थी. इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कंटेनर में गोवंश भरकर ले जाया रहा है.
सूचना पर टोल प्लाजा के नजदीक सघन नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. इस बीच गोवंश से भरी कंटेनर वहां आई, जिसे रुकवाया गया. गाड़ी में करीब 30 से 35 गाय और नंदी भरे थे. कार्रवाई के दौरान वाहन चालक और गौ तस्कर खेतों में कूद कर फरार हो गए. पुलिस ने मौके से कंटेनर को जब्त कर लिया है. वहीं, गोवंशों को दस्तयाब कर बिजौली गोशाला भेज दिया गया.
गोवंश का कराया जाएगा मेडिकल : हेड कांस्टेबल ने बताया कि पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाया गया है. गोवंश का मेडिकल कराया जाएगा. पुलिस टीम गौ तस्करों का पीछा कर रही है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ गोवंश और पशु क्रूरता अधिनियम में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.