धौलपुर. जिले की बसई डांग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैत रामविलास और भारत गैंग को रसद सामग्री उपलब्ध कराने के साथ शरण देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास डकैतों को पहुंचाने वाली रसद सामग्री को भी बरामद किया है. पुलिस टीम को देख डकैत मौके से फरार हो गए. डकैतों के शरण देने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
बसई डांग थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में डकैतों बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली के डांग क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय रहे डकैत रामविलास और भारत गैंग को रसद सामग्री और शरण एक व्यक्ति के यहां पर दी जा रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संज्ञान लेकर टीम गठित कर डकैतों और शरणदाता को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया.
पढ़ें- धौलपुर: कंचनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध शराब के व्यापारी युवक को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने थाना इलाके के जनकपुर गांव के पास चंदिलपुरा के बीहड़ों में घेराबंदी कर डकैतों को शरण देने के आरोपी 45 वर्षीय मंगल सिंह पुत्र कजुआ को हिरासत में ले लिया. लेकिन पुलिस टीम को देख डकैत रामविलास और भारत गैंग के सदस्य जंगल में फरार हो गए. डकैतों के शरणदाता मंगल सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस ने उसके कब्जे से रसद सामग्री जिसमें बिस्किट, नमकीन, शराब की बोतल, पानी की बोतल, ब्रेड आदि को बरामद कर लिया. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया पूछताछ के दौरान डकैतों के ठिकानों की जानकारी मिल सकती है. जिससे डकैतों को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सकता है.