धौलपुर. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार 4 सड़क हादसे हुए (Accident In Dholpur). सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हुए. पहला सड़क हादसा राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में दिघी गांव के पास हुआ. शमशाबाद से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में 17 वर्षीय जितेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह एवं 18 बर्षीय अजय पुत्र भुल्लन की मौत हो गई.
सड़क हादसे में एक युवक घायल भी हुआ है. दूसरा सड़क हादसा धौलपुर सदर थाना क्षेत्र के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नारायण ढाबे के सामने हुआ. जहां अज्ञात वाहन ने शादी के कार्ड बांट कर लौट रहे 50 साल के विनोद पुत्र उमेदी लाल निवासी धूलकोट को टक्कर मार दी।. दुर्घटना में विनोद की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक साथी घायल बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत...दो घायल
तीसरी दुर्घटना बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के पास घठित हुई. जहां 18 वर्षीय लोकेंद्र पुत्र जल सिंह निवासी हुसैनपुर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. गंभीर अवस्था में घायल हुए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन घायल की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. इसके अलावा अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन गंभीर घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए हैं. जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्ट्म करवा पुलिस ने सभी दुर्घटनाओं को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.