धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र स्थित बाड़ी बसेड़ी सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और बाड़ी अस्पताल लेकर आई. लेकिन मामला सदर थाने का होने के चलते बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने सदर थानाधिकारी को सूचना दी. जिस पर सदर थाना अधिकारी मय जाप्ते के बाड़ी अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और साथ ही घटनास्थल पहुंच घटनास्थल का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार मृतक मोनू पुत्र शैतान सिंह ठाकुर की बसेड़ी की तरफ से बाड़ी की तरफ आते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु होने की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए बाड़ी कोतवाली थानाधिकारी अमित शर्मा मय जाप्ते के घटनास्थल बाड़ी बसेड़ी सड़क मार्ग पर स्थित निधारा गांव की पुलिया के पास पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में कर बाड़ी अस्पताल लेकर आए लेकिन घटना स्थल बाड़ी सदर थाना पुलिस के क्षेत्र में आने पर तत्काल ही सदर थानाधिकारी महेंद्र शर्मा को सूचना दी. सूचना पर सदर थानाधिकारी महेंद्र शर्मा मय जाप्ते के अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घटनास्थल पहुंच घटनास्थल का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली.
पढ़ें: कोटा : अयाना थाने में ACB की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रुपए की घूस लेते कांस्टेबल को पकड़ा
वहीं सदर थाना पुलिस के एएसआई संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि बाड़ी कोतवाली थानाधिकारी अमित शर्मा द्वारा सूचना मिली कि एक युवक की गांव निधारा की पुलिया के पास दुर्घटना में मौत हो गई है. जिसके शव को वो अस्पताल लेकर पहुंचने की बात कही. सूचना पर अस्पताल पहुंच मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.