धौलपुर. एसीबी की टीम ने बुधवार को श्रम विभाग के निरीक्षक एवं एक ई-मित्र संचालक को 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB arrested E mitra owner and Labour inspector in Dholpur) किया है. ई-मित्र संचालक ने छात्रवृत्ति स्वीकृत कराने के एवज में श्रम विभाग के निरीक्षक के नाम पर रिश्वत मांग थी. मामले का भौतिक सत्यापन कराकर शहर के ओड़ेला रोड से एसीबी ने दबोच लिया.
एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेश सिंह ने बताया कि परिवादी 27 वर्षीय कल्याण सिंह ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दी थी. रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि उसके चचेरे भाई-बहन सूरज एवं जयश्री की छात्रवृत्ति स्वीकृत कराने के एवज में ई-मित्र संचालक विजय कुमार ने श्रम विभाग के निरीक्षक विमल प्रताप सिंह के नाम पर तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी. शिकायत पर मामले का भौतिक सत्यापन कराया गया. भौतिक सत्यापन के दौरान मामला सही पाया गया.
पढ़ें: कोटा एसीबी की कार्रवाई : आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार, ड्राइवर रिश्वत राशि लेकर फरार
उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को दोनों आरोपियों को रंगे हाथों दबोचने के लिए सुनियोजित तरीके से रूपरेखा तैयार की गई. एसीबी की टीम ने शहर के ओड़ेला सड़क मार्ग पर दोनों घूसखोर आरोपियों को दबोच लिया. एसीबी की टीम ने श्रम विभाग निरीक्षक के घर छानबीन की. उन्होंने बताया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अनुसंधान के बाद आरोपियों को एसीबी न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.