धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात कारणों की वजह से गुरुवार को आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं सूचना पर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मामले की जानकारी देते हुए बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि 21 सितंबर 2019 को किसी अज्ञात जहरीले कीड़े के खाने या जहरीले वस्तु का सेवन करने से युवक पवन कुमार की तबीयत बिगड़ गई थी.
तबीयत बिगड़ने पर युवक के परिजनों ने युवक को धौलपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां पर युवक की हालत गंभीर होने के चलते ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था. जिसके बाद धौलपुर चिकित्सालय से युवक को रेफर किए जाने पर युवक के परिजन युवक को आगरा ले गए.
पढ़ें: एकतरफा तलाक लेकर कर ली दूसरी शादी, अब पत्नी लगा रही न्याय की गुहार
जहां उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया इस दौरान युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. फिलहाल उक्त घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.