बाड़ी (धौलपुर). क्षेत्र के गांव खानपुर मीणा में 40 वर्षीय व्यक्ति ने शराब के नशे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घरवालों को जैसे ही व्यक्ति की सुसाइड की जानकारी हुई, तो कोहराम मच गया. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया, जहां मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया.
पुलिस के समक्ष दी गई तहरीर में मृतक के पिता हरफूल ने बताया कि उसका 40 वर्षीय पुत्र आदतन नशे का आदी था. व्यक्तिआए दिन शराब का सेवन करता था. नशे के कारण व्यक्ति का मानसिक संतुलन पूरी तरह से डगमगा चुका था. तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात व्यक्ति शराब के नशे में आया था. मकान के कमरे में व्यक्ति रात में सो गया था, लेकिन आधी रात के आस-पास व्यक्ति ने शराब के नशे में छत से लगे हुए पंखे के कुंडे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
शनिवार सुबह जगार होने पर जब व्यक्ति कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिजनों में हलचल हुई. कमरे के अंदर से कुंडी लगे होने पर परिजनों को शक हुआ. परिजनों ने जब किबाड़ तोड़ कर देखा तो भोचक्के रह गए. व्यक्तिका शव छत में लगे कुंडे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था. व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
पुलिस ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं मृतक के पिता ने पुलिस के समक्ष तहरीर पेश की है, कि व्यक्ति ने नशे में संतुलन खोकर आत्महत्या की है. ऐसे में पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर सुसाइड के कारणों की जांच शुरू कर दी है.