धौलपुर. जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर ने 27 जुलाई 2023 की रात करीब 2 बजे के आसपास बसेडी रोड़ पर स्थित गिर्राज बाबा फिलिंग स्टेशन से अपने दो साथियों के साथ मोटर साईकिल चोरी की थी. वहीं मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने पकड़े गए चोर के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. फिलहाल पकड़े गए चोर से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई हैं. जिससे बाइक चोरी की अन्य घटनाओं के खुलासे होने की संभावना है.
बाड़ी सदर थाना एसएचओ धर्मपाल सिंह चौधरी ने बताया कि 27 जुलाई 2023 की रात को बसेडी रोड़ पर स्थित गिर्राज बाबा फिलिंग स्टेशन से बाइक चोरी हुई थी. पीड़ित मोटरसाइकिल मालिक ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया था. पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान मंगलवार को शातिर बाइक चोर रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी रामबाबू की उम्र 25 साल है. उसके पिता का नाम पटकन गुर्जर है. वह गांव पातरिया पुरा मजरा कुदिन्ना थाना सोने का गुर्जा जिला धौलपुर का निवासी है. पुलिस की गजपुरा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया हैं. वहीं बाइक पर सवार उसके 2 साथी चलती बाइक से कूद कर जंगल का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पकड़े गए बाइक चोर के कब्जे से बसेडी रोड़ स्थित गिर्राज बाबा फिलिंग स्टेशन से चुराई गई मोटर साईकिल को भी बरामद कर लिया है.
पढ़ें भीलवाड़ा में तीन बाइक चोर गिरफ्तार, 18 मोटरसाइकिल बरामद