धौलपुर. जिले की स्पेशल डीएसटी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए के कुख्यात इनामी बदमाश भोटक उर्फ राम गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले लंबे समय से संगीन वारदातों में वांछित चल रहा था. बदमाश पर मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया. गिरफ्तार शुदा बदमाश से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में बदमाशों, वांछित अपराधियों और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस लगातार कार्रवाई कर बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने बताया मंगलवार को पुलिस की डीएसटी टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मध्य प्रदेश से 5 हजार का इनामी बदमाश भोटक उर्फ राम गुर्जर शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास वारदात के इरादे से घूम रहा है.
मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम प्रभारी लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. डीएसटी टीम ने जाल बिछाकर घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया. उन्होंने बताया बदमाश पर मध्य प्रदेश की मुरैना जिला पुलिस की तरफ से 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है.
पढ़ेंः कृषि कानूनों पर गतिरोध का 68वां दिन, राहुल बोले- दीवारें नहीं, पुल बनाए भारत सरकार
बदमाश राम धौलपुर जिले में भी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. जिसके खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज हैं. उन्होंने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे अनुसंधान के दौरान बड़ी वारदातों के राजफास हो सकते हैं.