धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एक आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को पढ़ाई करा रही 30 साल की दलित आंगनबाड़ी सहायिका पर 4 युवकों ने शराब के नशे में हमला किया. बताया जा रहा है, कि आरोपियों ने आंगनबाड़ी केंद्र में पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके गाल को दांतों से काटा. इससे आंगनबाड़ी सहायिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
इस दौरान आंगनबाड़ी सहायिका की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को नशे की हालत में दबोच लिया. वारदात में शामिल अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़िता का कहना है, कि उस पर दुष्कर्म की नीयत से हमला किया गया.
पढ़ें: मासूम बच्ची के मुंह खोलते ही सुलझ गई शुभम के मौत की गुत्थी !
पीड़िता ने बताया, कि वो स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को पढ़ा रही थी. इसी दौरान आरोपी दिनेश (उम्र- 27 साल) अपने तीन साथियों के साथ शराब के नशे में पहुंच गया और अश्लील हरकतें करने लगा. उसके विरोध करने पर आरोपियों ने हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद आरोपियों ने दोनों हाथों को पकड़कर गालों को दांतों से काट दिया. इस दौरान चीखने और चिल्लाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और नशे में धुत मुख्य आरोपी दिनेश को पकड़ लिया. तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए.
पढ़ें: बाड़मेर में अल्पसंख्यक युवक से बर्बरता मामले में पकड़ा दूसरा आरोपी, पुलिस ने नकारी ये बात
पीड़िता और उसके परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सैपऊ थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया, कि इस मामले की जांच सीओ विजय कुमार कर रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास सहित एससी-एसटी में अभियोग दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर मेडिकल कराया है. मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर दूसरे आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.