ETV Bharat / state

पशुबाड़े में पैंथर का हमला, 34 भेड़ और बकरियों का किया शिकार

धौलपुर के बाड़ी उपखंड के रामसागर बांध के किनारे सहेड़ी गांव में पैंथर ने पशुबाड़े पर हमला कर 34 भेड़ और ब​करियों का शिकार कर लिया.

34 sheep and goats died in attack of panther Dholpur
पशुबाड़े में पैंथर का हमला, 34 भेड़ और बकरियों का किया शिकार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 5:28 PM IST

धौलपुर. बाड़ी उपखंड के रामसागर बांध के किनारे सहेड़ी गांव में बीती रात पैंथर ने पशुबाड़े में हमला कर दिया. पैंथर ने पशुबाड़े में बंधी भेड़ और बकरियों का शिकार किया. घटना में 16 भेड़ और 18 बकरियों को मार दिया गया. वहीं 17 भेड़-बकरी घायल हुई हैं. सुबह पशुपालक को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो होश उड़ गए. घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया है. पैंथरों के पद चिन्ह खंगाल कर जांच शुरू कर दी है.

घटना को लेकर पशुपालक मुंशी बघेल ने बताया कि उसके पशुबाड़े में करीब 50 से अधिक भेड़-बकरियां बंधी हुई थी. बीती रात पैंथर ने पशुबाड़े में हमला बोल दिया. पैंथर ने 16 भेड़ और 18 बकरियों का शिकार किया है. हमले में घायल 17 भेड़ एवं बकरियों में से 8 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वन अधिकारी किशोर गुप्ता ने बताया कि मामला घड़ियाल क्षेत्र का है. उन्होंने बताया वन विभाग की टीम को मौके पर भेज कर हालातों का जायजा लिया गया है. करीब 34 भेड़-बकरियों की हमले में मौत हुई है. वन विभाग की टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पैंथर के पद चिन्ह खंगाल कर तलाश की जा रही है.

पढ़ें: पैंथर ने किया भैंस के बछड़ों का शिकार, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

डीएफओ गुप्ता ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वन क्षेत्र होने की वजह से हिंसक जानवर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण सावधानी बरतें. अंधेरा होने पर घरों से बाहर नहीं निकलें. वन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. हिंसक जानवरों पर निगरानी रखी जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी पैंथर और टाइगर हमले कर चुके हैं. विगत साल नवंबर के महीने में किसान और पैंथर का मुकाबला भी हुआ था. हमले में किसान गंभीर रूप से जख्मी हुआ था.

धौलपुर. बाड़ी उपखंड के रामसागर बांध के किनारे सहेड़ी गांव में बीती रात पैंथर ने पशुबाड़े में हमला कर दिया. पैंथर ने पशुबाड़े में बंधी भेड़ और बकरियों का शिकार किया. घटना में 16 भेड़ और 18 बकरियों को मार दिया गया. वहीं 17 भेड़-बकरी घायल हुई हैं. सुबह पशुपालक को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो होश उड़ गए. घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया है. पैंथरों के पद चिन्ह खंगाल कर जांच शुरू कर दी है.

घटना को लेकर पशुपालक मुंशी बघेल ने बताया कि उसके पशुबाड़े में करीब 50 से अधिक भेड़-बकरियां बंधी हुई थी. बीती रात पैंथर ने पशुबाड़े में हमला बोल दिया. पैंथर ने 16 भेड़ और 18 बकरियों का शिकार किया है. हमले में घायल 17 भेड़ एवं बकरियों में से 8 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वन अधिकारी किशोर गुप्ता ने बताया कि मामला घड़ियाल क्षेत्र का है. उन्होंने बताया वन विभाग की टीम को मौके पर भेज कर हालातों का जायजा लिया गया है. करीब 34 भेड़-बकरियों की हमले में मौत हुई है. वन विभाग की टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पैंथर के पद चिन्ह खंगाल कर तलाश की जा रही है.

पढ़ें: पैंथर ने किया भैंस के बछड़ों का शिकार, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

डीएफओ गुप्ता ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वन क्षेत्र होने की वजह से हिंसक जानवर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण सावधानी बरतें. अंधेरा होने पर घरों से बाहर नहीं निकलें. वन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. हिंसक जानवरों पर निगरानी रखी जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी पैंथर और टाइगर हमले कर चुके हैं. विगत साल नवंबर के महीने में किसान और पैंथर का मुकाबला भी हुआ था. हमले में किसान गंभीर रूप से जख्मी हुआ था.

Last Updated : Aug 26, 2023, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.