धौलपुर. जिले की नादनपुर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गजपुरा मोड़ से लूट एवं फिरौती (Loot Case in Dholpur) के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने 1 दिसंबर को सिंचाई ठेकेदार घर पहुंच कर 3 लाख रुपए से अधिक की फिरौती की मांग की थी.
3 लाख 11 हजार रुपए की मांगी फिरौती
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि नादनपुर थाना इलाके में ठेकेदार निहाल सिंह पुत्र गज सिंह निवासी कॉकोर का नहर निर्माण का काम चल रहा था. निर्माण कार्य के दौरान करीब 6 बदमाश हथियारों से लैस होकर पहुंच गए और लेबर के साथ मारपीट कर नगदी एवं मोबाइल फोन लूट (Loot Case in Dholpur) लिए थे. इसके बाद सभी बदमाश 1 दिसंबर को ठेकेदार के घर पहुंच गए और ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देकर 3 लाख 11 हजार रुपए फिरौती की मांग की. ठेकेदार और उसके परिवार को धमकी देकर बदमाश फरार हो गए.
यह भी पढ़ें -Dholpur Crime News: जमीनी विवाद को लेकर युवक ने पिता-पुत्र पर किया हमला
तीनों बदमाश हार्डकोर अपराधी
इसके बाद ठेकेदार ने स्थानीय पुलिस के समक्ष बदमाशों के खिलाफ लूट एवं फिरौती का अभियोग दर्ज (Loot And Ransom Charges Filed) कराया था. उन्होंने बताया मामले का पर्दाफाश करने के लिए सीओ प्रमेंद्र कुमार, नादनपुर थाना पुलिस और डीएसटी टीम को निर्देशित किया गया. इसके बाद टीम ने मामले में गब्बर सिंह, जीतू और जगराम को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि तीनों बदमाश हार्डकोर अपराधी हैं, जो पूर्व में भी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई संगीन वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.