धौलपुर. जिले में शनिवार तड़के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई. कार सवार दोनों दोस्त गाड़ी में अपने दोस्त के शादी समारोह में शामिल होकर आगरा लौट रहे थे. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने युवकों को मृत घोषित कर (2 youths died in road accident in Dholpur) दिया. वहीं तीसरे युवक को प्रथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
पढ़ें. Pratapgarh Road Accident: मारुति वैन ने तीन को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
बरेठा चौकी प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि आगरा के रहने वाले तीन दोस्त मनीष त्यागी (33), रमाकांत खंडेलवाल (35) और गौरव (29) कार से शुक्रवार शाम को धौलपुर के बाड़ी में अपने दोस्त के शादी समारोह में शामिल होने गए ()Accident in Dholpur) थे. शादी समारोह में शामिल होने के बाद जब तीनों कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे. तभी हाइवे पर बड़ा गांव के पास सड़क पर मरी पड़ी गाय पर उनकी कार चढ़ गई. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तीनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां मनियां अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने मनीष और रमाकांत को मृत घोषित कर दिया. जबकि हादसे में घायल हुए तीसरे युवक गौरव को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस की सूचना पर शनिवार सुबह मनियां पहुंचे परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने दोनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.