ETV Bharat / state

धौलपुरः लॉकडाउन की अवहेलना करने पर 12 लोग गिरफ्तार, 14 बाइक जब्त - dholpur news

धौलपुर पुलिस ने लॉकडाउन की अवहेलना करने पर करीब 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 14 बाइक भी जब्त की गई है. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा लगाकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
अकारण घूमने वालों के खिलाफ पुलिस का रुख हुआ सख्त
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:47 PM IST

धौलपुर. जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने लॉकडाउन की अवहेलना के आरोप में एक दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया है. बेलगाम दौड़ रहे लोगों से पुलिस ने 14 बाइक भी जब तक की है. हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

अकारण घूमने वालों के खिलाफ पुलिस का रुख हुआ सख्त

थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में लॉकडाउन की पालना सख्ती से कराई जा रही है. धारा 144 एवं लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए लगातार लोगों से समझाइश भी की जा रही है, जिससे कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ा जा सके.

पढ़ेंः CM गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर की समीक्षा बैठक, युद्ध स्तर पर काम के दिए निर्देश

लेकिन, उसके बावजूद समाज के कुछ लापरवाह लोग अकारण ही घरों से निकलकर बाजारों और सड़कों पर घूम रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया बना हुआ है.

बुधवार को पुलिस ने थाना इलाके में धड़ाधड़ कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक आरोपियों को लॉकडाउन की अवहेलना में हिरासत में लिया है. साथ में पुलिस ने 14 बाइक भी जब्त की है. आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कानून सम्मत कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ये पढ़ें: पांच के पंच से COVID-19 पस्त, अजमेर कोरोना वायरस से मुक्त

पुलिस ने बताया कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करते हुए धारा 144 और लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित कराई जाएगी, जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त और कठोर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

धौलपुर. जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने लॉकडाउन की अवहेलना के आरोप में एक दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया है. बेलगाम दौड़ रहे लोगों से पुलिस ने 14 बाइक भी जब तक की है. हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

अकारण घूमने वालों के खिलाफ पुलिस का रुख हुआ सख्त

थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में लॉकडाउन की पालना सख्ती से कराई जा रही है. धारा 144 एवं लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए लगातार लोगों से समझाइश भी की जा रही है, जिससे कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ा जा सके.

पढ़ेंः CM गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर की समीक्षा बैठक, युद्ध स्तर पर काम के दिए निर्देश

लेकिन, उसके बावजूद समाज के कुछ लापरवाह लोग अकारण ही घरों से निकलकर बाजारों और सड़कों पर घूम रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया बना हुआ है.

बुधवार को पुलिस ने थाना इलाके में धड़ाधड़ कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक आरोपियों को लॉकडाउन की अवहेलना में हिरासत में लिया है. साथ में पुलिस ने 14 बाइक भी जब्त की है. आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कानून सम्मत कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ये पढ़ें: पांच के पंच से COVID-19 पस्त, अजमेर कोरोना वायरस से मुक्त

पुलिस ने बताया कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करते हुए धारा 144 और लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित कराई जाएगी, जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त और कठोर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.