ETV Bharat / state

दौसाः पानी नहीं मिलने से परेशान महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 5:27 PM IST

दौसा शहर के कबीर मोहल्ले में पानी का संकट गहराता जा रहा है. शुक्रवार को मोहल्ले की महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि कॉलोनी में ना तो टैंकर से सप्लाई हो रही है और ना नलों में पानी आता है.

Dausa District Collectorate, Dausa District Collectorate, duasa news
महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

दौसा. शहर के कबीर मोहल्ले की महिलाओं ने शुक्रवार को एकत्रित होकर पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि कॉलोनी में ना तो टैंकर से सप्लाई हो रही है और ना नलों में पानी आता है. जिस वजह से उन्हें तकरीबन 1 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है.

महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

महिलाओं का कहना है कि उसमें भी घंटों लाइन लगाकर मशक्कत करनी पड़ती है और हैंडपंप से जो पानी आता भी है वह भी गंदा और बदबूदार है. ऐसे में घंटों मशक्कत करने के बाद भी थोड़ा बहुत पानी मिलता है, जोकि एक परिवार के लिए पर्याप्त नहीं है. ऐसे में उन्हें काम धंधा करने काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि उनका अधिकांश समय तो पानी लाने में ही पूरा हो जाता है.

पढ़ेंः बाड़मेरः पानी की किल्लत से परेशान लोगों का प्रदर्शन, अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी

कबीर मोहल्ला निवासी रुकमणी देवी का कहना है कि तकरीबन 50 वर्ष पुरानी पाइप लाइन कॉलोनी में डाली हुई है, लेकिन अब उसमें पानी नहीं आता. जिस वजह से कॉलोनी में भयंकर पानी की समस्या है और ना ही टैंकरों से सप्लाई की जा रही है. ऐसे में कॉलोनीवासी गहरे पानी के संकट में हैं. जिसको लेकर महिलाओं ने एकत्रित होकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी में पानी उपलब्ध कराने की मांग की.

दौसा. शहर के कबीर मोहल्ले की महिलाओं ने शुक्रवार को एकत्रित होकर पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि कॉलोनी में ना तो टैंकर से सप्लाई हो रही है और ना नलों में पानी आता है. जिस वजह से उन्हें तकरीबन 1 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है.

महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

महिलाओं का कहना है कि उसमें भी घंटों लाइन लगाकर मशक्कत करनी पड़ती है और हैंडपंप से जो पानी आता भी है वह भी गंदा और बदबूदार है. ऐसे में घंटों मशक्कत करने के बाद भी थोड़ा बहुत पानी मिलता है, जोकि एक परिवार के लिए पर्याप्त नहीं है. ऐसे में उन्हें काम धंधा करने काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि उनका अधिकांश समय तो पानी लाने में ही पूरा हो जाता है.

पढ़ेंः बाड़मेरः पानी की किल्लत से परेशान लोगों का प्रदर्शन, अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी

कबीर मोहल्ला निवासी रुकमणी देवी का कहना है कि तकरीबन 50 वर्ष पुरानी पाइप लाइन कॉलोनी में डाली हुई है, लेकिन अब उसमें पानी नहीं आता. जिस वजह से कॉलोनी में भयंकर पानी की समस्या है और ना ही टैंकरों से सप्लाई की जा रही है. ऐसे में कॉलोनीवासी गहरे पानी के संकट में हैं. जिसको लेकर महिलाओं ने एकत्रित होकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी में पानी उपलब्ध कराने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.