ETV Bharat / state

दौसा में गीतों से भागेगा Corona, महिलाएं कर रहीं जागरूक

पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जिसको लेकर सरकार की भी चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए अपील कर रही है. वहीं, दौसा के सूरजपुरा गांव में सरकार की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए महा अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अभियान के तहत मनरेगा कार्मिकों को जागरूक किया गया. देखिए दौसा से ये स्पेशल रिपोर्ट...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
दौसा में महिलाएं कर रही लोगों को जागरूक
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 10:02 AM IST

दौसा. देश में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसको देखते हुए सरकार ने कई तरह की गाइडलाइन भी जारी की है. वहीं, दौसा में मनरेगा में काम करने वाली महिलाओं ने लोगों को स्थानीय भाषा में गीत गाकर जागरूक करने का प्रयास किया है. जिससे लोग महामारी के दौर में अपने घरों पर सुरक्षित रहे. इसके साथ ही मनरेगा में काम करने वाली महिलाओं ने लॉकडाउन के दौरान होने वाली दिक्कतों के बारे में भी बताया.

दौसा में महिलाएं कर रही लोगों को जागरूक

कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया जूझ रही है और इसकी अभी कोई वैक्सीन भी नहीं बनी है. ऐसे में भारत सरकार और राज्य की गहलौत सरकार कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि लोग कोरोना से बचाव के तरीके समझे और सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.

वहीं, सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के कारण मनरेगा मनरेगा मजदूरों को कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा था. जिसको लेकर मजदूरों का कहना है कि सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के कारण उनके सामने आर्थिक संकट की स्थिति खड़ी हो गई थी, लेकिन सरकार के पुन: काम शुरू करने से उन्हें काफी संबल मिला है.

जागरूकता के लिए महाअभियान

इसके साथ ही जन जागरूकता के लिए प्रदेश सरकार ने महा अभियान भी छेड़ रखा है. इस महाअभियान की अच्छी और आकर्षक तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं. ये तस्वीर आई हैं दौसा जिले के सूरजपुरा गांव से. यहां कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजीलाल मीणा के निर्देशन में दौसा जिले के सूरजपुरा गांव में मनरेगा स्थल पर कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.

महिलाएं दे रही लोगों को सीख

दौसा विकास अधिकारी नाहर सिंह मीणा मनरेगा कार्य कर रही महिलाओं को कोरोना से बचाव के तरीके और सतर्क रहने की सीख दे रहे हैं. इस दौरान अधिकारियों ने हमेशा मुंह पर मास्क लगाए रखना और 2 गज की दूरी बनाने का संकल्प दिलाया. इसके साथ ही साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में भी समझाया. इस कोरोना जन जागरूकता अभियान के दौरान महात्मा गांधी मनरेगा योजना में कार्य कर रही ग्रामीण महिलाओ में भी जागरूकता देखी जा सकती हैं. मनरेगा की सभी महिलाएं और कार्मिक सोशल डिस्टेंस रखते हुए मनरेगा का कार्य कर रहे हैं.

मनरेगा मजदूर रख रहे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान

मनरेगा में कार्य करने वाली महिलाओं का कहना है कि वे 2 गज की दूरी रखेंगी. साथ ही मास्क भी लगाएंगी. इसके अलावा घर में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को बाहर नहीं निकलने के लिए पाबंद भी करेंगी. इस जन जागरूकता अभियान की अच्छी तस्वीर देखने को मिली जब अधिकारी महिलाओं को कोरोना से बचाव के तरीके समझा रहे थे. उसी दौरान महिलाओं ने स्थानीय गायकी मीणावाटी में गीत गाना शुरू कर दिया और गीतों के माध्यम से कोरोना से हो रही परेशानी और उनके बचाव के बारे में बताया.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
नरेगा मजदूर रख रहे सोशल डिस्टेंसिंग

आपको भी सुनाते है मनरेगा मजदूरों की ओर से स्थानीय भाषा मे गाए गए कोरोना से जुड़े गीत. ये ग्रामीण महिलाएं कोरोना को लेकर जागरूक नजर आ रही हैं और डिस्टेंस बनाकर अपना कार्य भी कर रही हैं. ऐसे में इन महिलाओं से हमें सीख लेनी होगी और कोरोना को देखते हुए हमें सतर्क और सुरक्षित रहना होगा ताकि हमारा जिला, हमारा राज्य और हमारा देश इस कोरोना वैश्विक महामारी से बच सके.

यह भी पढ़ें- दौसाः मेहंदीपुर बालाजी में पहली बार लाखों टिड्डियों का प्रवेश

कोरोना को लेकर महिलाओं ने गाया गीत

राजस्थान न्यूज, jaipur news
महिलाओं ने स्थानीय भाषा में गाया गीत

कोरोना को लेकर गीत गाकर संदेश देने वाली इन महिलाओं की जागरूकता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूरी पर बनी सूरजपुर ग्राम पंचायत पिछले 3 महीने के संक्रमण काल में कोरोना से बची हुई है, दर्जनों की तादाद में ग्राम पंचायत में बाहर से प्रवासी लोग भी आए हैं, लेकिन ग्रामीणों की जागरूकता के चलते ग्राम पंचायत में आज तक कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया.

दौसा. देश में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसको देखते हुए सरकार ने कई तरह की गाइडलाइन भी जारी की है. वहीं, दौसा में मनरेगा में काम करने वाली महिलाओं ने लोगों को स्थानीय भाषा में गीत गाकर जागरूक करने का प्रयास किया है. जिससे लोग महामारी के दौर में अपने घरों पर सुरक्षित रहे. इसके साथ ही मनरेगा में काम करने वाली महिलाओं ने लॉकडाउन के दौरान होने वाली दिक्कतों के बारे में भी बताया.

दौसा में महिलाएं कर रही लोगों को जागरूक

कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया जूझ रही है और इसकी अभी कोई वैक्सीन भी नहीं बनी है. ऐसे में भारत सरकार और राज्य की गहलौत सरकार कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि लोग कोरोना से बचाव के तरीके समझे और सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.

वहीं, सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के कारण मनरेगा मनरेगा मजदूरों को कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा था. जिसको लेकर मजदूरों का कहना है कि सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के कारण उनके सामने आर्थिक संकट की स्थिति खड़ी हो गई थी, लेकिन सरकार के पुन: काम शुरू करने से उन्हें काफी संबल मिला है.

जागरूकता के लिए महाअभियान

इसके साथ ही जन जागरूकता के लिए प्रदेश सरकार ने महा अभियान भी छेड़ रखा है. इस महाअभियान की अच्छी और आकर्षक तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं. ये तस्वीर आई हैं दौसा जिले के सूरजपुरा गांव से. यहां कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजीलाल मीणा के निर्देशन में दौसा जिले के सूरजपुरा गांव में मनरेगा स्थल पर कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.

महिलाएं दे रही लोगों को सीख

दौसा विकास अधिकारी नाहर सिंह मीणा मनरेगा कार्य कर रही महिलाओं को कोरोना से बचाव के तरीके और सतर्क रहने की सीख दे रहे हैं. इस दौरान अधिकारियों ने हमेशा मुंह पर मास्क लगाए रखना और 2 गज की दूरी बनाने का संकल्प दिलाया. इसके साथ ही साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में भी समझाया. इस कोरोना जन जागरूकता अभियान के दौरान महात्मा गांधी मनरेगा योजना में कार्य कर रही ग्रामीण महिलाओ में भी जागरूकता देखी जा सकती हैं. मनरेगा की सभी महिलाएं और कार्मिक सोशल डिस्टेंस रखते हुए मनरेगा का कार्य कर रहे हैं.

मनरेगा मजदूर रख रहे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान

मनरेगा में कार्य करने वाली महिलाओं का कहना है कि वे 2 गज की दूरी रखेंगी. साथ ही मास्क भी लगाएंगी. इसके अलावा घर में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को बाहर नहीं निकलने के लिए पाबंद भी करेंगी. इस जन जागरूकता अभियान की अच्छी तस्वीर देखने को मिली जब अधिकारी महिलाओं को कोरोना से बचाव के तरीके समझा रहे थे. उसी दौरान महिलाओं ने स्थानीय गायकी मीणावाटी में गीत गाना शुरू कर दिया और गीतों के माध्यम से कोरोना से हो रही परेशानी और उनके बचाव के बारे में बताया.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
नरेगा मजदूर रख रहे सोशल डिस्टेंसिंग

आपको भी सुनाते है मनरेगा मजदूरों की ओर से स्थानीय भाषा मे गाए गए कोरोना से जुड़े गीत. ये ग्रामीण महिलाएं कोरोना को लेकर जागरूक नजर आ रही हैं और डिस्टेंस बनाकर अपना कार्य भी कर रही हैं. ऐसे में इन महिलाओं से हमें सीख लेनी होगी और कोरोना को देखते हुए हमें सतर्क और सुरक्षित रहना होगा ताकि हमारा जिला, हमारा राज्य और हमारा देश इस कोरोना वैश्विक महामारी से बच सके.

यह भी पढ़ें- दौसाः मेहंदीपुर बालाजी में पहली बार लाखों टिड्डियों का प्रवेश

कोरोना को लेकर महिलाओं ने गाया गीत

राजस्थान न्यूज, jaipur news
महिलाओं ने स्थानीय भाषा में गाया गीत

कोरोना को लेकर गीत गाकर संदेश देने वाली इन महिलाओं की जागरूकता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूरी पर बनी सूरजपुर ग्राम पंचायत पिछले 3 महीने के संक्रमण काल में कोरोना से बची हुई है, दर्जनों की तादाद में ग्राम पंचायत में बाहर से प्रवासी लोग भी आए हैं, लेकिन ग्रामीणों की जागरूकता के चलते ग्राम पंचायत में आज तक कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.