दौसा. ग्रामीण विकास की उम्मीद को लेकर मतदाता अपनी सरकार चुन रहे हैं. ऐसे में जिले में दूसरे चरण के मतदान शनिवार को जारी है. जिले के तीन पंचायत समितियों के 67 ग्राम पंचायतों में मतदाता अपने पसंद के प्रत्याशी को अपना जनप्रतिनिधि बनाने के लिए कतारों में खड़े हैं.
ऐसे भी मतदाता जाति और परिवारवाद से ऊपर उठकर विकास करवाने वाले प्रत्याशी को अपना जनप्रतिनिधि चुनते हुए नजर आ रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों समस्याएं होती है, लेकिन जनप्रतिनिधि इस और ध्यान नहीं देते ऐसे में शिक्षित और गांव का विकास करवाने वाले गांव की समस्याओं का समाधान करने वाले प्रत्याशी को प्राथमिकता दी जा रही है. मतदाताओं का कहना है कि गांव में साफ सफाई आवारा पशुओं से ग्रामीणों को निजात दिलाने शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने और गांव में नाली बनवाकर गंदगी की समस्या से निजात दिलवाने का विकास करें.
यह भी पढ़ेंः Special: तितलियों के झुंड ने बढ़ाया कौतूहल, विशेषज्ञ बोले- चिंता की बात नहीं
ऐसे जनप्रतिनिधि को इस बार जनता अपनी सरकार चुनने के लिए आतुर है. जिसके चलते दर्जनों की तादाद में प्रत्याशी चिलचिलाती धूप में घर से निकल कर मतदान केंद्रों पर लाइनों में खड़े हैं. कोरोना महामारी का भी लोगों में डर है लेकिन मास्क और सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ लोग अपने जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए घर से निकल रहे हैं.