दौसा. नीट 2020 में कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाले उड़ीसा के शोएब आफताब ने देशभर में पहली रैंक प्राप्त की है. वहीं देश की चौथी रैंक राजस्थान के होनहार विनीत शर्मा को प्राप्त हुई है. विनीत शर्मा दौसा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले हैं. नीट में राजस्थान टॉप करने वाले विनीत की मां सुमन शर्मा सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है, वहीं पिता अजय शर्मा लेखाकार हैं.
जैसे ही विनीत और उसके परिजनों को पता लगा कि विनीत ने देशभर में नीट में चौथा स्थान प्राप्त किया है, उसके घर में खुशी का माहौल हो गया और बधाई देने वालों का तांता लग गया. रिजल्ट के बाद से ही लोग मिठाई खिलाने के लिए विनीत के घर पहुंचे और माला पहनाकर बधाइयां दी. देश में चौथी रैंक प्राप्त करने वाले विनीत से जब बात की तो उन्होंने कहा कि वे 7 से 8 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करते थे और पढ़ाई के लिए इंटरनेट का भी उपयोग करते थे, लेकिन सोशल साइट से हमेशा दूर रहते थे.
विनीत एक अच्छे विद्यार्थी के साथ-साथ एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं. विनीत को क्रिकेट का शौक है और वे प्रतिदिन कुछ समय अपने खेल को जरूर देते हैं. हालांकि नीट की तैयारी के दौरान उन्होंने खेल को भी कम समय दिया और पढ़ाई को ही आधार बनाया. जिसके बलबूते उन्होंने 720 में से 715 नंबर प्राप्त कर राजस्थान टॉप किया.
पढ़ेंः NEET 2020 RESULT ANALYSIS: 147 अंक भी हासिल नहीं कर पाए 6 लाख 80 हजार छात्र, बढ़ा कट ऑफ
विनीत के परिजनों का भी कहना है कि उन्हें विश्वास था कि विनीत नीट में ऑल इंडिया में अच्छी रैंक प्राप्त करेगा. परिजनों का यह भी कहना है कि विनीत जिद्दी लड़का है और जिस कार्य की जिद पकड़ लेता है, उसे पूरी तरह अंजाम देकर ही दम लेता है. वहीं विनीत की उपलब्धि को लेकर विनीत के गुरुओं का कहना है कि दौसा जैसी छोटी जगह से भी इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना दौसा जिले के लिए गौरव की बात है.