दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड के भवता गांव के लोगों ने बांदीकुई उप जिला कलेक्टर कार्यालय तक कनक दंडवत लगाते हुए उप जिला कलेक्टर पिंकी मीणा को ज्ञापन सौंपा. साथ ही गांव की तीन ढाणियों के बंद रास्ते को खुलवाने की मांग की.
ज्ञापन के माध्यम से भांवता के लोगों ने बताया कि पिछले तीन-चार माह से आम रास्ता बंद है. जिसके लिए पूर्व में भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. जिसके चलते गुरुवार को फिर से आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय में कनक दंडवत देते हुए ग्रामीण महिला-पुरुष पहुंचे और ज्ञापन सौंपा.
पढ़ेंः HC में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी मामले में बहस पूरी
छाजू योगी ने बताया कि तीन ढाणियों का रास्ता गांव के ही लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण से अवरुद्ध है. ये ढाणियां लगभग 40 वर्ष से बसी हुई हैं, जिनका रास्ता कुछ लोगों ने तीन-चार माह से बंद कर दिया है. जिसके चलते ढाणी का आवागमन बंद हो गया है. उप जिला उपखंड अधिकारी पिंकी मीणा ने ग्रामीणों को 3 दिन में रास्ता को खुलवाने का आश्वासन दिया है.