दौसा. जिले में गुरुवार को आम रास्ता बंद होने से परेशान ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही इस मामले में जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.
ग्रामीणों का कहना है कि लवाण थाना क्षेत्र के बनियाना गांव से ढिगारिया गांव को जोड़ने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. जिससे रानीवास्या, किशोरपुरा और दुबली के लोग काफी परेशान है. ग्रामीण कई बार तहसीलदार को मामले से अवगत करा चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
पढ़ेंः राजस्थान सियासी ड्रामा: ITC ग्रैंड भारत होटल में पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंची BMW गाड़ी
जिसके चलते गुरुवार को दर्जनों की तादाद में ग्रामीण महिला-पुरुष एकत्रित होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
महिला ललिता बैरवा का कहना है कि इन तीनों गांवों को जोड़ने वाला रास्ता पहले 25 फीट चौड़ा था, लेकिन गांव के दबंगों ने मेड़बंदी और तारबंदी करते हुए पूरे रास्ते को सिकुड़ा दिया और तकरीबन 5 फीट का आम रास्ता छोड़ा है, जिस में भी बारिश का पानी भर जाने के बाद गांव की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो जाती है.
ऐसे में इस समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार विधायक सहित उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर चुके है, लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है. ललिता बैरवा का कहना है कि गांव से राशन लेने के लिए, बीमार हो जाने पर इलाज लेने के लिए और गर्भवती महिला को अस्पताल जाने के लिए कहीं कोई रास्ता नहीं है.
पढ़ेंः LIVE : सचिन पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में टली सुनवाई
ऐसे में ग्रामीण बुरी तरह त्रस्त है, लेकिन उसकी इस समस्या का कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है. ललित बैरवा ने कहा कि बारिश का मौसम अभी तो शुरू ही हुआ है, लेकिन इन तीनों गांव की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है. ग्रामीण अपने गांव में ही कैद हो गए है. जिसके चलते जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आम रास्ता खुलवाने की मांग की गई है.