दौसा. नवसृजित ग्राम पंचायत बड़ौली में ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर पंचायत भवन बनाने की मांग करते हुए एक बार फिर प्रदर्शन किया. पंचायत मुख्यालय पर पंचायत भवन बनाने को लेकर पूर्व में भी ग्रामीण प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नवनिर्वाचित सरपंच अपने निजी स्वार्थों के चलते पंचायत भवन को पंचायत मुख्यालय पर नहीं बनाकर अपने निजी ढांणी रामसर में बना रहा है.
गौरतलब है कि पंचायत मुख्यालय पर पंचायत भवन बनाने को लेकर पूर्व में भी ग्रामीण प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नवनिर्वाचित सरपंच अपने निजी स्वार्थों के चलते पंचायत भवन को पंचायत मुख्यालय पर नहीं बनाकर अपने निजी ढांंणी रामसर में बना रहा है. जिसके लिए पूर्व में भी ग्रामीणों ने विरोध किया गया है. उसके बावजूद भी सरपंच अपनी मनमर्जी और राजनीतिक पहुंच का दुरुपयोग करते हुए पंचायत भवन को पंचायत मुख्यालय पर नहीं बनाकर मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर रामसर ढांणी में ले जाकर पंचायत मुख्यालय बना रहा है. जो सही नहीं है.
ऐसे में पंचायत मुख्यालय होने के बावजूद भी बड़ौली का विकास ठप हो जाएगा. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को पानी की टंकी पर चढ़कर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीण महिला सोनू देवी और केसर देवी मीणा ने बताया कि ग्रामीण सरपंच की मनमर्जी की शिकायत पूर्व में भी जिला प्रशासन से कर चुके हैं.
पढ़ेंः बाड़मेरः केन्द्रीय अध्ययन दल ने चौहटन में जाने अकाल के हालात, किसानों से चर्चा कर स्थिति को समझा
सभी ग्रामीणों की मांग है कि पंचायत का नया भवन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही बने, लेकिन सरपंच ने अपनी मनमर्जी के चलते 2 किलोमीटर दूर रामसर ढांणी में पंचायत भवन की नींव का शुभारंभ कर दिया है. ऐसे में यदि पंचायत भवन का निर्माण वहां से बंद करके और मुख्यालय पर नहीं करवाया गया तो रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.