ETV Bharat / state

बांदीकुई में जल संकट को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, जलदाय विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

दौसा में जल संकट को लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ आए दिन प्रदर्शन हता रहता है. बुधवार को जिले के बांदीकुई उपखंड के बढ़िया कला गांव के लोगों ने पानी नहीं मिलने से जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया है. साथ ही जल समस्या का निराकरण नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी.

Dausa news, Villagers protested, water problem
दौसा में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 1:28 PM IST

दौसा. जिले में जल संकट गहराया हुआ है. ऐसे में जिले के लोग पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ आए दिन प्रदर्शन करते रहते हैं, जिसके चलते बुधवार को भी जिले के बांदीकुई उपखंड के बढ़िया कला गांव में लोगों ने पानी नहीं मिलने से जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया है. बांदीकुई उपखंड के बड़ियाल कला उप तहसील मुख्यालय पर कई दिनों से चली आ रही पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. जहां पेयजल समस्या से त्रस्त ग्रामीण महिला-पुरुषों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के पंप हाउस के बाहर नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया है.

कस्बे में पानी की सुविधा के लिए नल योजना स्वीकृत है, लेकिन काफी समय से पानी की समस्या चली आ रही है. करीब एक सप्ताह से तो पानी की सप्लाई ठप है. छह दिन के बाद सोमवार को आपूर्ति हुई तो वह भी मात्र पांच मिनट को भी यही हाल रहा. ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में पानी की समस्या सभी वार्डों में हैं. ग्रामीण कैलाश चंद जैन ने बताया कि कस्बे में पानी की सप्लाई आए दिन बाधित रहती है. कोई सुनने वाला नहीं है. ऊंचाई पर बसे जैन, मिश्र सहित अन्य मोहल्लों के कई घरों में काफी समय से पानी की बूंद तक नहीं पहुंच रही है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : पाली के सुमेरपुर में किसानों का महापड़ाव...अब पानी के लिए 'जंग'

स्थानीय निवासी भंवरसिंह चौहान ने बताया कि कस्बे में पानी की समस्या नासूर बनी हुई है. कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है. विभागीय अधिकारियों की ओर से आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल रहा है. कपूरचंद शर्मा ने बताया कि कस्बे में डाली गई पाइप लाइन आए दिन क्षतिग्रस्त होती रहती है. इससे भी पानी की आपूर्ति बाधित रहती है. कस्बे में पानी की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया, लेकिन किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. मजबूरन मंहगे दामों पर टैंकर मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि यदि समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा.

दौसा. जिले में जल संकट गहराया हुआ है. ऐसे में जिले के लोग पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ आए दिन प्रदर्शन करते रहते हैं, जिसके चलते बुधवार को भी जिले के बांदीकुई उपखंड के बढ़िया कला गांव में लोगों ने पानी नहीं मिलने से जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया है. बांदीकुई उपखंड के बड़ियाल कला उप तहसील मुख्यालय पर कई दिनों से चली आ रही पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. जहां पेयजल समस्या से त्रस्त ग्रामीण महिला-पुरुषों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के पंप हाउस के बाहर नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया है.

कस्बे में पानी की सुविधा के लिए नल योजना स्वीकृत है, लेकिन काफी समय से पानी की समस्या चली आ रही है. करीब एक सप्ताह से तो पानी की सप्लाई ठप है. छह दिन के बाद सोमवार को आपूर्ति हुई तो वह भी मात्र पांच मिनट को भी यही हाल रहा. ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में पानी की समस्या सभी वार्डों में हैं. ग्रामीण कैलाश चंद जैन ने बताया कि कस्बे में पानी की सप्लाई आए दिन बाधित रहती है. कोई सुनने वाला नहीं है. ऊंचाई पर बसे जैन, मिश्र सहित अन्य मोहल्लों के कई घरों में काफी समय से पानी की बूंद तक नहीं पहुंच रही है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : पाली के सुमेरपुर में किसानों का महापड़ाव...अब पानी के लिए 'जंग'

स्थानीय निवासी भंवरसिंह चौहान ने बताया कि कस्बे में पानी की समस्या नासूर बनी हुई है. कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है. विभागीय अधिकारियों की ओर से आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल रहा है. कपूरचंद शर्मा ने बताया कि कस्बे में डाली गई पाइप लाइन आए दिन क्षतिग्रस्त होती रहती है. इससे भी पानी की आपूर्ति बाधित रहती है. कस्बे में पानी की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया, लेकिन किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. मजबूरन मंहगे दामों पर टैंकर मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि यदि समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.