ETV Bharat / state

दौसा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे निर्माण में आम रास्ता रोकने से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन

दौसा में ग्रामीणों ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया. एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान आसपास के दर्जनों गांवों के रास्ते बंद हो गए हैं. जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इस संबंध में कंपनी के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा हैं.

दौसा न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  दौसा में ग्रामीणों का प्रदर्शन,  dausa news,  rajasthan news,  दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे
ग्रामीणों ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 7:13 PM IST

दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर ग्रामाणों ने विरोध-प्रदर्शन किया. मंगलवार को भोजवाड़ा, धनावड़ और आसपास के कई गांवों के लोगों ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने इस संबंध में कंपनी के अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.

ग्रामीणों का कहना है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान गांवों के आम रास्तों को बंद कर दिया जाता है. जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है. एक्सप्रेस वे के निर्माण से गांवों के रास्ते बंद होने से आसपास के दर्जनों गांव प्रभावित हो रहे हैं.

एक्सप्रेस वे 2023 में बनकर तैयार होगा

पढ़ें: पूनिया के दावों पर मुख्य सचेतक महेश जोशी की खरी-खरी, या तो सिद्ध करे, या फिर मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार रहें

एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान गांवों को आपस में जोड़ने वाले रास्ते बंद हो जाते हैं, जिनसे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ज्ञापन देने आए लोगों ने कहा कि हमने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया है. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो वो एक्सप्रेस वे का काम बंद करवा देंगे.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की खास बातें

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे भारतमाला प्रोजक्ट के तहत बन रहा है. इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद दिल्ली से मुंबई के बीच की दूरी 12 घंटों में तय की जा सकेगी. यह एक्सप्रेस वे 8 लेन का होगा. जिसमें 4 लेन जाने के लिए 4 लेन आने के लिए होंगी. राजस्थान के 380 किमी में एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है. इस एक्सप्रेस वे को बनाने में 1.03 लाख करोड़ रुपए का खर्च आएगा.

इस एक्सप्रेस वे के बनने के बाद दिल्ली से मुंबई के बीच 280 किमी की दूरी कम हो जाएगी. ये मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजक्ट है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा.

दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर ग्रामाणों ने विरोध-प्रदर्शन किया. मंगलवार को भोजवाड़ा, धनावड़ और आसपास के कई गांवों के लोगों ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने इस संबंध में कंपनी के अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.

ग्रामीणों का कहना है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान गांवों के आम रास्तों को बंद कर दिया जाता है. जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है. एक्सप्रेस वे के निर्माण से गांवों के रास्ते बंद होने से आसपास के दर्जनों गांव प्रभावित हो रहे हैं.

एक्सप्रेस वे 2023 में बनकर तैयार होगा

पढ़ें: पूनिया के दावों पर मुख्य सचेतक महेश जोशी की खरी-खरी, या तो सिद्ध करे, या फिर मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार रहें

एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान गांवों को आपस में जोड़ने वाले रास्ते बंद हो जाते हैं, जिनसे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ज्ञापन देने आए लोगों ने कहा कि हमने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया है. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो वो एक्सप्रेस वे का काम बंद करवा देंगे.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की खास बातें

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे भारतमाला प्रोजक्ट के तहत बन रहा है. इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद दिल्ली से मुंबई के बीच की दूरी 12 घंटों में तय की जा सकेगी. यह एक्सप्रेस वे 8 लेन का होगा. जिसमें 4 लेन जाने के लिए 4 लेन आने के लिए होंगी. राजस्थान के 380 किमी में एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है. इस एक्सप्रेस वे को बनाने में 1.03 लाख करोड़ रुपए का खर्च आएगा.

इस एक्सप्रेस वे के बनने के बाद दिल्ली से मुंबई के बीच 280 किमी की दूरी कम हो जाएगी. ये मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजक्ट है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा.

Last Updated : Jun 23, 2020, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.