दौसा. बढ़ती गर्मी के कारण जिले में पानी की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है हालांकि इस बढ़ती समस्या को लेकर प्रशासन इस ओर कोई ध्यान देता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में ग्रामीण प्रशासन की इस पानी की समस्या को लेकर की जा रही नजरअंदाजगी से परेशान हैं जिसके चलते ग्रामीणों का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ फूटता जा रहा है.
बांदीकुई उपखंड के अन्तवाड़ा गांव में व्याप्त पानी की समस्या को लेकर को महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा, गुस्साई महिलाओं ने हाथों में पानी के खाली बर्तन लहरा कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया.
ग्रामीण महिला फूली देवी ने बताया कि ढाणी में एक भी सरकारी जल स्रोत नहीं है जबकि ग्रामपंचायत की ओर से प्रशासन और जलदाय विभाग को कई बार अवगत करा दिया गया है, जिसके बावजूद प्रशासन ने अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया है. अन्तवाड़ा की ढाणी में भी लगभग 500 लोग रहते हैं और 200 मवेशियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
फूली देवी ने बताया कि महंगे दामों में टैंकर डलवाने पढ़ रहे हैं जिसके चलते आर्थिक स्तिथी खराब हो गई है और पहले दूसरे ढाणियों से पानी लेकर आते थे अब कोरोना महामारी के डर के चलते दूसरी ढाणियों में भी पानी नहीं भरने देते हैं.
पढ़ें- इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच पुष्कर अलर्ट, सुरक्षा घेरे में इजराइलियों का धर्मस्थल खबाद हाउस
ढाणी की महिलाओं ने बताया कि अगर 10 दिन में हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन होकर आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा. बड़ी बात यह है कि पानी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत जिला प्रशासन और जलदाय विभाग से उम्मीद लगाए बैठा है. ग्राम पंचायत अपने स्तर पर अपने क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या का समाधान करने के लिए कोई पहल करता नजर नहीं आ रहा है जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है.