दौसा. इन दिनों पूरे देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण का संकट छाया हुआ है, जिसको लेकर देश का हर शख्स परेशान है. पिछले डेढ़ माह से अधिक समय से लॉकडाउन चल रहा है, काम धंधे रोजगार पूरी तरह ठप हैं. बावजूद इसके कोरोना संकट का कोई समाधान नजर नहीं आ रहा. ऐसे में अब लोगों को भगवान का रास्ता नजर आने लगा है.
लोग अब कोरोना से बचाने के लिए भगवान के दर पर पूजा अर्चना यज्ञ-हवन कर के कोरोना संकट से बचने की प्रार्थना कर रहे हैं. दौसा के मोरोली गांव के लोगों ने एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपने गांव से थोड़ा-थोड़ा घी एकत्रित किया. इस तरह कुल 31 किलो घी एकत्रित हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर में हवन कर भगवान से इस देश को कोरोना संकट से बचाने की प्रार्थना की.
पढ़ेंः दौसा के ये युवा पिछले 46 दिनों से कर रहे आवारा जानवरों की सेवा
मोरोली निवासी राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि सभी ग्रामीणों से थोड़ा-थोड़ा घी मांगकर 31 किलो घी एकत्रित किया. इसके बादा मंगलवार को कर्मकांड विधि विधान के साथ में हवन व पूजा अर्चना कर हनुमान जी से प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि भगवान हमारे देश को इस कोरोना जैसी महामारी से बचाए. इस दौरान ग्रामीण पूजा और यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने मास्क भी लगा रखा था.