दौसा. तेज गति से बाइक चलाने की वजह से दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम दो युवक शहर से भांडारेज की ओर जा रहे थे. इस दौरान तेज गति होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सरस डेयरी के समीप डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पढे़ंः शराब के नशे में भिड़े मजदूर, सिर पर वार से एक की मौत
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल महेश ने बताया कि बुधवार देर शाम सूचना मिली थी कि सरस डेयरी के समीप हाईवे पर कोई दुर्घटना हो गई जिसमें मौके पर जाकर देखा तो एक पावर बाइक सवार दो युवक गंभीर अवस्था में घायल पड़े थे.
जांच अधिकारी ने बताया कि उनकी बाइक तेज गति से चलने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिन्हें अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. दोनों का शव अस्पताल मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी गई. मृतक ऋषि राज मीणा नाहर खोहरा का, दूसरा प्रेमराज मीणा देवनवाड़ा का निवासी था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.