दौसा. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय से एक व्यक्ति का अपहरण कर भागने वाले आरोपियों को महज 2 घंटे में गिरफ्तार कर लिया व अपहरण कर्ताओं के चंगुल से अपह्रत व्यक्ति को भी छुड़वा लिया.
मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने बताया कि रविवार को टेलीफोन पर एक सूचना मिली थी कि मानसिंह मीणा नामक एक युवक को जिला मुख्यालय से कुछ अज्ञात बदमाश अपहरण कर ले गए. इसकी सूचना पर पुलिस ने अपहृत युवक के टेलीफोन के लोकेशन के जरिए पता किया तो उसे लालसोट की तरफ ले जाता पाया गया. इस पर रामगढ़ पचवारा पुलिस को सूचना दी लालसोट रोड़ की नाकेबंदी करवा कर महज 2 घंटे में अपह्रत युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़वा लिया.
दौसा कोतवाली थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि रविवार को तीन अज्ञात बदमाश मानसिंह मीणा नामक युवक का जिला मुख्यालय से कलक्ट्रेट के समीप से अपहरण करके ले गए थे. जिन्हें रामगढ़ पचवारा पुलिस की सहायता से नाकेबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी नंदकिशोर मीणा, विनोद मीणा व रिंकू मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा से गुलाम नबी आजाद की विदाई, भर आईं पीएम मोदी की आंखें
वहीं, अपहृत युवक मानसिंह ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके वह नंदकिशोर के बीच कोई मेजर गाड़ी के बेचान के बाद किस्त लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते नंदकिशोर के छ सात साथियों ने मिलकर उसका अपहरण कर रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में ले गए. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.