ETV Bharat / state

दौसा: 3 घरों में लगी आग, 3 महिलाएं झुलसी, लाखों का सामान राख - दौसा में महिलाएं झुलसी

दौसा में 3 कच्चे घरों में आग लगने से 3 महिलाएं झुलस गईं. इस दौरान सिलेंडर फटा और लाखों रुपये कैश जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने तीनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया है.

Dausa News, दौसा में हादसा
दौसा में 3 घरों में लगी आग
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 2:41 PM IST

दौसा. जिले के खानवास गांव में बुधवार शाम को तीन कच्चे घरों में आग लगने से लाखों रुपये का सामान और एक लाख रुपये से अधिक का कैश जलकर राख हो गया. वहीं, अपने घरों से सामान निकालने के दौरान 3 महिलाएं झुलस गईं. आग में झुलसी महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवण में भर्ती करवाया गया है. हादसे के दौरान गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पूरी तरह असफल रहे. आग ने तीनों घरों को देखते ही देखते राख में तब्दील कर दिया.

पढ़ें: भरतपुर: सैलून संचालक से 50 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी, मामला दर्ज

पीड़ित बलराम मीणा और रामधन ने बताया कि वो दोनों भाई खेत पर परिवार के साथ काम कर रहे थे. तभी घरों में अचानक आग से धुआं उठता दिखाई दिया. ऐसे में सभी लोग खेत से भागकर घर आए और आस-पास के लोग भी पहुंच गए. पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन घर में रखा गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया, जिससे आग ग्रामीणों के काबू में नहीं हुई और तीनों घर पूरी तरह जलकर राख हो गए.

दौसा में 3 घरों में लगी आग

पढ़ें: जयपुर: बदमाशों ने चुराया मोबाइल, फिर बैंक खाते से 2 लाख से अधिक रुपए ले उड़े

सूचना पर तहसीलदार अजय मीणा और लवाण थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से हादसे की जानकारी ली. उन्होंने इसे उच्च अधिकारियों को भेजने के लिए आश्वासन दिया है. वहीं, मामले को लेकर पीड़ित बलराम मीणा ने बताया कि एक दिन पहले ही दोनों भाई किसी से ब्याज में ली गई रकम को चुकाने के लिए अपने मामा से एक लाख रुपये लेकर आए थे, लेकिन आग में वो रुपये भी जलकर राख हो गए. ऐसे में इस अग्निकांड में एक ही परिवार के दोनों भाइयों का सारा सामान जलकर राख हो गया.

दौसा. जिले के खानवास गांव में बुधवार शाम को तीन कच्चे घरों में आग लगने से लाखों रुपये का सामान और एक लाख रुपये से अधिक का कैश जलकर राख हो गया. वहीं, अपने घरों से सामान निकालने के दौरान 3 महिलाएं झुलस गईं. आग में झुलसी महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवण में भर्ती करवाया गया है. हादसे के दौरान गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पूरी तरह असफल रहे. आग ने तीनों घरों को देखते ही देखते राख में तब्दील कर दिया.

पढ़ें: भरतपुर: सैलून संचालक से 50 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी, मामला दर्ज

पीड़ित बलराम मीणा और रामधन ने बताया कि वो दोनों भाई खेत पर परिवार के साथ काम कर रहे थे. तभी घरों में अचानक आग से धुआं उठता दिखाई दिया. ऐसे में सभी लोग खेत से भागकर घर आए और आस-पास के लोग भी पहुंच गए. पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन घर में रखा गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया, जिससे आग ग्रामीणों के काबू में नहीं हुई और तीनों घर पूरी तरह जलकर राख हो गए.

दौसा में 3 घरों में लगी आग

पढ़ें: जयपुर: बदमाशों ने चुराया मोबाइल, फिर बैंक खाते से 2 लाख से अधिक रुपए ले उड़े

सूचना पर तहसीलदार अजय मीणा और लवाण थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से हादसे की जानकारी ली. उन्होंने इसे उच्च अधिकारियों को भेजने के लिए आश्वासन दिया है. वहीं, मामले को लेकर पीड़ित बलराम मीणा ने बताया कि एक दिन पहले ही दोनों भाई किसी से ब्याज में ली गई रकम को चुकाने के लिए अपने मामा से एक लाख रुपये लेकर आए थे, लेकिन आग में वो रुपये भी जलकर राख हो गए. ऐसे में इस अग्निकांड में एक ही परिवार के दोनों भाइयों का सारा सामान जलकर राख हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.