दौसा. जिला चिकित्सालय में मंगलवार को एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. महिला के परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
मंगलवार को जिला चिकित्सालय में एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिस पर महिला के परिजनों ने चिकित्सालय का गेट बंद कर जमकर हंगामा किया. पुलिस के अनुसार अंजू देवी महावर निवासी सोमनाथ नगर को परिजनों ने सुबह पेट दर्द होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था. इस दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंः राजस्थान में पटवारी सहित 4 भर्ती परीक्षाएं अटकी, 6 हजार पदों के लिए 14 लाख से ज्यादा आवेदन
वहीं, मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि सोनोग्राफी दिखाने के बाद भी डॉक्टरों ने महिला की सार संभाल नहीं की. चिकित्सालय में मौत के बाद महिला को जयपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका के परिजनों को समझाया और शव को मोर्चरी में रखवाया.
दूसरी तरफ अस्पताल के चिकित्सक का कहना है कि मृतका का पहला प्रसव ऑपरेशन से हुआ था. भ्रूण की पेट में ही मौत हो गई थी, ऐसे में महिला के शरीर में इन्फेक्शन फैलने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों को समझा कर शव को मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल परिजनों की दी गई शिकायत के अनुसार मामले की जांच में जुटी है.