दौसा. छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन को लेकर शहर के संत सुंदरदास महिला महाविद्यालय में घमासान मचा हुआ है. उद्घाटन को लेकर छात्रसंघ पदाधिकारियों, छात्र संघ अध्यक्ष, महाविद्यालय प्रशासन एक दूसरे से कटते नजर आ रहे हैं. सत्संग पदाधिकारी कार्यालय के उद्घाटन को लेकर अब दो गुटों में बंट चुके हैं. जिसके चलते गुरुवार को छात्रसंघ महासचिव दीक्षा शर्मा और सचिव पायल शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों छात्राएं महाविद्यालय के गेट में धरने पर बैठ गईं.
छात्राओं का कहना है, कि वो अपने परिजनों से छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करवाना चाहती हैं. छात्र संघ महासचिव ने बताया, कि छात्रसंघ अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया था, कि उनकी सहमति से ही छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा, लेकिन अब अध्यक्ष कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर अपने वादे से मुकर रहीं हैं. छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन परिजनों से नहीं करवा कर सत्ता पक्ष के नेताओं से करवाना चाहती हैं, जिसके विरोध में वे धरने पर बैठे हैं.
यह भी पढ़ें- सीकर: गैंग रेप की बढ़ती वारदातों के विरोध में सीकर बाजार बंद
इस मामले में महाविद्यालय की प्राचार्य संतोष गढ़वाल का कहना है, कि पहले तो सभी छात्राएं उच्च शिक्षा मंत्री से कार्यालय का उद्घाटन करवाने के लिए तैयार हो गईं थीं. जिसको लेकर उन्होंने कार्यालय उद्घाटन का समय भी लिया था, लेकिन छात्राएं धरने पर बैठ गईं. हालांकि प्राचार्य ने छात्राओं को समझा कर धरना समाप्त करवाया.