दौसा. नेशनल हाईवे 21 प एक स्लीपर बस और पिकअप के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बस पलट गई और पिकअप चकनाचूर हो गई. एक दर्जन यात्री घायल हो गये. लेकिन गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे के बाद कुछ देर के लिये नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो गया था. जिसको पुलिस ने खुलवाया.
पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री बैग से पकड़ा गया 16 लाख का सोना
जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर बुधवार रात को जयपुर से एक स्लीपर बस मैनपुरी जा रही थी. सामने से एक सब्जी से भरी पिकअप आ रही थी. पाडली मोड समलेटी के पास स्लीपर बस व पिकअप में भिड़ंत हो गई. हादसे में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए. लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की सूचना मिलते ही महुआ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पांच यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
हादसे की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक हवा सिंह व थाना प्रभारी ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. हादसे के बाद हाईवे पर भारी जाम लग गया था. जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को हाइवे से हटवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया.