ETV Bharat / state

दौसा में 10वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, लिखा- मुझसे नहीं हो पाएगा - 16 मार्च से राजस्थान में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू

दौसा में दसवीं की छात्रा ने परीक्षा के डर से खुदकुशी कर (10th class student suicide in Dausa) ली. सुसाइड नोट में लिखा- मुझसे नहीं हो पाएगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

10th class student suicide in Dausa
10th class student suicide in Dausa
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 8:58 PM IST

दौसा. एग्जाम का वक्त आते ही उसका डर अभ्यर्थियों को सताने लगता है. इस तरह से उन पर परीक्षा फोबिया हावी हो जाता है. कुछ ऐसी ही घटना दौसा जिले के लालसोट में घटी है. यहां पर दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने खुदकुशी कर ली. छात्रा ने एक सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें उसने लिखा- 'मेरे से नहीं हो पायेगा, मैं नहीं बना पाती 95+ परसेंटेज, मैं परेशान हो गई इस दसवीं क्लास से, मेरे से अब ओर नहीं सहा जाता. आई लव यू पापा-मम्मी और ऋषभ...आई एम सो सॉरी.

छात्रा के खुदकुशी करने की खबर परिजनों को मिली वह लालसोट पहुंचे. आंखों में आंसू और विलाप करती हुई मां का कहना था वह बार-बार कहती थी कि उसके अंक अच्छे नहीं आएंगे, लेकिन उसे हम समझाते थे कि उन्हें अंक नहीं चाहिए. काफी समझाने के बावजूद भी उसने यह कदम उठा लिया. दरअसल, सुसाइड का यह मामला दौसा जिले के लालसोट शहर का है जहां न्यू कॉलोनी में दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने ये कदम उठाया. वह बोर्ड परीक्षा की तैयारी यहां रह कर रही थी. वह किराए के कमरे में रहकर पढ़ती थी.

पढ़ेंः online fraud in Udaipur ऑनलाइन धोखाधड़ी के कारण नाबालिग ने किया था सुसाइड, चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल, 16 मार्च से राजस्थान में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षा से महज 14 दिन पहले एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. इधर, घटना की सूचना के बाद लालसोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने छात्रा के रूम की तलाशी ली तो सुसाइड नोट मिला. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि परीक्षा फोबिया को दूर करने के लिए एक्सपर्ट्स की तरफ से परीक्षा पर चर्चा की जाती है और स्कूलों में काउंसलिंग भी की जाती है. इसके बावजूद कई विद्यार्थी इस तरह का कदम उठा लेते हैं.

दौसा. एग्जाम का वक्त आते ही उसका डर अभ्यर्थियों को सताने लगता है. इस तरह से उन पर परीक्षा फोबिया हावी हो जाता है. कुछ ऐसी ही घटना दौसा जिले के लालसोट में घटी है. यहां पर दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने खुदकुशी कर ली. छात्रा ने एक सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें उसने लिखा- 'मेरे से नहीं हो पायेगा, मैं नहीं बना पाती 95+ परसेंटेज, मैं परेशान हो गई इस दसवीं क्लास से, मेरे से अब ओर नहीं सहा जाता. आई लव यू पापा-मम्मी और ऋषभ...आई एम सो सॉरी.

छात्रा के खुदकुशी करने की खबर परिजनों को मिली वह लालसोट पहुंचे. आंखों में आंसू और विलाप करती हुई मां का कहना था वह बार-बार कहती थी कि उसके अंक अच्छे नहीं आएंगे, लेकिन उसे हम समझाते थे कि उन्हें अंक नहीं चाहिए. काफी समझाने के बावजूद भी उसने यह कदम उठा लिया. दरअसल, सुसाइड का यह मामला दौसा जिले के लालसोट शहर का है जहां न्यू कॉलोनी में दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने ये कदम उठाया. वह बोर्ड परीक्षा की तैयारी यहां रह कर रही थी. वह किराए के कमरे में रहकर पढ़ती थी.

पढ़ेंः online fraud in Udaipur ऑनलाइन धोखाधड़ी के कारण नाबालिग ने किया था सुसाइड, चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल, 16 मार्च से राजस्थान में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षा से महज 14 दिन पहले एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. इधर, घटना की सूचना के बाद लालसोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने छात्रा के रूम की तलाशी ली तो सुसाइड नोट मिला. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि परीक्षा फोबिया को दूर करने के लिए एक्सपर्ट्स की तरफ से परीक्षा पर चर्चा की जाती है और स्कूलों में काउंसलिंग भी की जाती है. इसके बावजूद कई विद्यार्थी इस तरह का कदम उठा लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.