ETV Bharat / state

राजस्थान भाजपा में सब ठीक है ? पंचायत राज चुनाव को लेकर सम्मेलन के बैनर-पोस्टर से वसुंधरा की तस्वीर गायब...

दौसा में पंचायत राज चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Election) को लेकर आयोजित सम्मेलन के दौरान भाजपा में गुटबाजी साफ नजर आई. जहां भाजपा के दर्जनों नेताओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की तस्वीर बैनर-पोस्टर से गायब नजर आई.

Rajasthan Panchayat Election 2021
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 5:09 PM IST

दौसा. राजस्थान में पंचायत राज चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है और सियासी जमीन मजबूत बनाने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं. इसी कड़ी में भाजपा द्वारा दौसा में एक सभा का आयोजन किया गया. जहां भाजपा के पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी (Prabhu Lal Saini) ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.

मंगलवार को पंचायत राज चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Election) की तैयारियों को लेकर भाजपा की ओर से आयोजित पंचायत राज चुनाव सम्मेलन में शामिल होने दौसा पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस की आपसी लड़ाई व गुटबाजी का फायदा भाजपा को मिलेगा. जनता में कांग्रेस के खिलाफ बने आक्रोश से भाजपा को जीत मिलेगी, जिसके चलते जिले के 11 के 11 प्रधान व जिला प्रमुख भाजपा के निर्वाचित होना तय है.

वसुंधरा राजे की तस्वीर गायब...

प्रभु लाल सैनी ने कहा कि कांग्रेस में कुनबे की लड़ाई चल रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लोग सत्ता हासिल करने में लगे हुए हैं, जिससे कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी असंतोष है. जिसका फायदा पंचायत राज चुनाव में भाजपा को मिलना तय है. पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार चाहे कोरोना काल हो या किसानों का मामला, हर मोर्चे पर विफल रही है.

कोरोना काल में सरकार जनता के लिए चिकित्सा सुविधाएं व अन्य व्यवस्थाएं करने में असफल रही तो किसानों को लेकर भी सरकार किसान बीमा योजना के तहत किसानों की फसल का प्रीमियम सरकार को जमा करवाना था. लेकिन वह भी सरकार ने जमा नहीं करवाया, जिसके चलते किसानों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में अब जनता राजस्थान सरकार से परेशान होकर भाजपा के साथ जुड़ रही है.

पढ़ें : राहुल गांधी के खिलाफ राजस्थान में इस्तगासा दायर, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं, जिले में आयोजित पंचायत राज सम्मेलन में भाजपा की गुटबाजी साफ नजर आई. जिसके चलते पंचायत राज सम्मेलन के लगाए गए बैनर-पोस्टरों से पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे कहीं नजर नहीं आईं. ऐसे में भाजपा के बैनर-पोस्टों से वसुंधरा राजे के गायब होने के मामले लेकर मंत्री पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कवर करते हुए कहा कि भाजपा में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है.

वसुंधरा राजे जी हमारी पार्टी की नेता हैं और सभी लोग एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं. पंचायत राज के चुनाव में सभी गुटों को हमने प्राथमिकता दी है. ऐसे में पार्टी के सभी लोग एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं.

दौसा. राजस्थान में पंचायत राज चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है और सियासी जमीन मजबूत बनाने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं. इसी कड़ी में भाजपा द्वारा दौसा में एक सभा का आयोजन किया गया. जहां भाजपा के पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी (Prabhu Lal Saini) ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.

मंगलवार को पंचायत राज चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Election) की तैयारियों को लेकर भाजपा की ओर से आयोजित पंचायत राज चुनाव सम्मेलन में शामिल होने दौसा पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस की आपसी लड़ाई व गुटबाजी का फायदा भाजपा को मिलेगा. जनता में कांग्रेस के खिलाफ बने आक्रोश से भाजपा को जीत मिलेगी, जिसके चलते जिले के 11 के 11 प्रधान व जिला प्रमुख भाजपा के निर्वाचित होना तय है.

वसुंधरा राजे की तस्वीर गायब...

प्रभु लाल सैनी ने कहा कि कांग्रेस में कुनबे की लड़ाई चल रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लोग सत्ता हासिल करने में लगे हुए हैं, जिससे कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी असंतोष है. जिसका फायदा पंचायत राज चुनाव में भाजपा को मिलना तय है. पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार चाहे कोरोना काल हो या किसानों का मामला, हर मोर्चे पर विफल रही है.

कोरोना काल में सरकार जनता के लिए चिकित्सा सुविधाएं व अन्य व्यवस्थाएं करने में असफल रही तो किसानों को लेकर भी सरकार किसान बीमा योजना के तहत किसानों की फसल का प्रीमियम सरकार को जमा करवाना था. लेकिन वह भी सरकार ने जमा नहीं करवाया, जिसके चलते किसानों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में अब जनता राजस्थान सरकार से परेशान होकर भाजपा के साथ जुड़ रही है.

पढ़ें : राहुल गांधी के खिलाफ राजस्थान में इस्तगासा दायर, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं, जिले में आयोजित पंचायत राज सम्मेलन में भाजपा की गुटबाजी साफ नजर आई. जिसके चलते पंचायत राज सम्मेलन के लगाए गए बैनर-पोस्टरों से पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे कहीं नजर नहीं आईं. ऐसे में भाजपा के बैनर-पोस्टों से वसुंधरा राजे के गायब होने के मामले लेकर मंत्री पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कवर करते हुए कहा कि भाजपा में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है.

वसुंधरा राजे जी हमारी पार्टी की नेता हैं और सभी लोग एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं. पंचायत राज के चुनाव में सभी गुटों को हमने प्राथमिकता दी है. ऐसे में पार्टी के सभी लोग एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.