दौसा. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को 200 में से 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर पार्टियों के स्टार प्रचारक लगातार विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटा रहे हैं. दौसा जिले की सिकराय विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार जनता भाजपा के रूप में नया विकल्प चाहती है.
गहलोत ने कांग्रेस के अच्छे नेता को खत्म कर दिया : विक्रम बंशीवाल ने सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलेट के बीच चल रही खींचतान पर कहा कि जनता बहुत समझदार है. जनता ने देखा है कि अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के एक अच्छे नेता को खत्म करने का काम किया है. वो उनके घर की लड़ाई है, उसे घर पर ही लड़ना चाहिए. उनकी इस लड़ाई से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है.
पढे़ं. अलका लांबा का बीजेपी पर निशाना, बोलीं प्रदेश में भाजपा नही कर पाएगी ध्रुवीकरण
कैबिनेट मंत्री रहते उन्होंने जनता की आवाज नहीं सुनी : उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रत्याशी ममता भूपेश ने पांच साल तक कैबिनेट में मंत्री रहते जनता को घर में घुसने से रोक दिया था, इसलिए अब जनता ने उनको गांव में घुसने से रोक दिया है. उन्होंने पांच साल तक जनता की आवाज नहीं सुनी, इसलिए जनता ने अब ममता भूपेश को आवाज सुना दी. विक्रम बंशीवाल ने कहा कि वो जहां भी जाते हैं, लोग गले लगाकर आशीर्वाद देते हैं. इसके बाद सभी कान में एक ही बात कहते हैं कि जीतने के बाद 'ममता' के जैसे मत बन जाना. ये ममता भूपेश के अहंकार का नतीजा है, जिसका जवाब जनता उन्हें अब दे रही है.
ममता से मिलने के लिए 3 लोगों के पास जाना पड़ता : उन्होंने आरोप लगाया कि ममता भूपेश ने विधानसभा के हर गांव में दो-तीन लोग फिक्स कर रखे थे. ऐसे में किसी व्यक्ति को अगर ममता भूपेश के पास काम के लिए जाना हो तो पहले इन दो-तीन लोगों के पास जाना होता था. अगर वो किसी तरह वहां चले भी जाते तो, उनका तिरस्कार करके भागा दिया जाता था.