दौसा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज राजस्थान में 14वां दिन है (Bharat Jodo Yatra in Dausa). यह यात्रा दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के कालाखो से रवाना हुई. आज यह भारत जोड़ो यात्रा बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के मुकरपुरा चौराहे पर जाकर संपन्न होगी. आज यात्रा 6 बजे नहीं शुरू हुई. विलम्ब की वजह राहुल की देरी को बताया गया. इससे पहले कांग्रेस सांसद के इंतजार में सुबह से खड़े दिखे. दो घंटे देरी से शुरू यात्रा में कई मंत्री, विधायक तो शामिल हुए ही साथ में एक संत की मौजूदगी ने सबको चौंका दिया.
राहुल के सवाल संत का जवाब- सीकर के संत नेकी महाराज भी भारत जोड़ो यात्रा के यात्री बने. यात्रा में साथ चलते हुए राहुल ने संत से पूछा कि वह कैसे साधु-संतों को कांग्रेस से जोड़ सकते हैं. राहुल के सवाल पर नेकी महाराज ने कहा कि सभी साधु-संत एक ही विचारधारा के नहीं है, सब अलग-अलग विचारधारा और मत-मतांतर को मानते हैं. नेकी महाराज ने साधु संतों का सम्मेलन बुलाने का सुझाव दिया.
नेकी महाराज ने बताई यात्रा से जुड़ने की वजह- सनातन संस्कृति पर चर्चा के दौरान संत से राहुल ने पूछा कि आप इस यात्रा से क्यों जुड़े? इस पर राहुल ने कहा कि वे उनकी विचारधारा से प्रभावित होकर यात्रा से जुड़े हैं.
तय कार्यक्रमानुसार राहुल को 7.30 बजे यहां से यात्रा शुरू करनी थी. लेकिन यह 8 बजे के करीब शुरू हुई. आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पदयात्रा शुरू हुई. जहां बालाजी महाराज की सजी झांकी की राहुल गांधी विशेष रूप से पूजा-अर्चना व महाआरती की. नजर आए.इससे पहले राहुल गांधी के दिल्ली दौरे के कारण यात्रा के सुबह के शेड्यूल में बदलाव किया गया. आज दो पारियों में 7 घंटे में आज 22.6 किमी की दूरी तय की जाएगी. राहुल हिंदू धर्म गुरु से चर्चा करते भी
आज मंत्री ममता भूपेश भी विधानसभा क्षेत्र में हैं. जिले में पांचवें दिन की यात्रा मंत्री ममता भूपेश के विधानसभा सिकराय क्षेत्र में होकर गुजरेगी. इसको लेकर पूरा यात्रा मार्ग पोस्टर-बैनरों से पटा और जगह-जगह लोक सांस्कृतिक व गायन शैली के कार्यक्रमों के अलावा स्वागत द्वार भी लगाए गए हैं. मंत्री ममता भूपेश व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ का दावा है कि रविवार को 10 हजार से ज्यादा लोगों की उपस्थिति में ऐतिहासिक स्वागत के साथ यात्रा की शुरुआत करेगी.
इधर यात्रा के शुरू होने से पहले मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि आज उनके क्षेत्र से यह यात्रा निकल रही है यह क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का पूरे देश में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है वही दौसा जिले व सिकराय विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों में उत्सुकता है और उसी का परिणाम है कि हजारों की संख्या में लोग राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए नजर आ रहे हैं.