दौसा. जिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ में कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया. इसके बाद राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनाव घोषणापत्र में प्रदेश के किसानों का ऋण माफ करने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार उससे भी वादाखिलाफी कर रही है.
साथ ही कहा कि 2 वर्ष के कार्यकाल में जनता पूरी तरह से किसान पानी-बिजली की समस्या से परेशान है, लेकिन सरकार का जनता की ओर कोई ध्यान नहीं है. भाजपा के जिला प्रवक्ता नरसी राम डोई ने बताया कि कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है.
साथ ही उन्होंने कहा कि महिला और दलित उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है. बेरोजगार भटक रहे हैं, सरकार आंख मूंदकर बैठी है. इसके अलावा किसानों के लिए बिजली महंगे दामों में आ रही है. साथ ही कहा कि डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.
पढ़ें: PM को लिखे पत्र के मामले में बोले पूनिया, 'CM इतने कमजोर कि अब ले रहे चिट्ठियों का सहारा'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव से पहले किए अपने वादों को भी भूल गई है. ऐसे में प्रदेश में अपराधिक घटनाओं पर भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है, लेकिन सरकार फिर भी अपने 2 वर्ष का कार्यकाल का जश्न मना रही है. जिसको लेकर भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.