दौसा. जिले की लालसोट उपखंड क्षेत्र के राहुवास में मंगलवार रात को राहुवास थाना पुलिस और एफएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कार से 7.50 लाख रुपए जब्त किए हैं. कार से जब्त नकदी के संबंध में चुनाव आयोग की ओर से गठित टीम जांच कर रही है.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिला प्रशासन क्षेत्र की हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है. जिले में प्रवेश करने वाले हर वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार रात को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे डूंगरपुर इंटरचेंज के पास राहुवास थाना और एफएसटी टीम ने एक दिल्ली नंबर की कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान जांच टीम को कार की डिग्गी से 7.50 लाख रुपए नकद मिले.
पढ़ेंः Barmer Police Action : गुजरात से आने वाली बसों की तलाशी, 27 लाख की नकदी जब्त
एजुकेशन फीस के बारे में बतायाः कार से मिली राशि के बारे में पुलिस ने कार मालिक निवासी सेक्टर 12 ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौतमबुध नगर उत्तर प्रदेश से पूछताछ की. पूछताछ में कार मालिक ने जब्त की गई राशि को बच्चों की एजुकेशन फीस होना बताया. इस बारे में पूछताछ करने पर कार संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं दे पाया. ऐसे में पुलिस ने रुपए को 102 सीआरपीसी के तहत जब्त कर लिया है. साथ ही इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.