दौसा. बाजार में जाली नोट के चलन और उन पर पुलिस की कार्रवाई की खबर तो आपने सुनी होगी. लेकिन बैंक की तिजोरी में ही यदि जाली नोट मिले तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि जाली नोट का गोरखधंधा किस हद तक फल फूल रहा है.
दरअसल, दौसा शहर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा की तिजोरियों में रखे नोटों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जयपुर में भिजवाया गया था. लेकिन जब इन नोटों की जांच की गई तो इनमें कुछ जाली नोट भी मिले. नवंबर 2019 से सितंबर 2020 के बीच यह नोट बैंक की तिजोरियो में आए हैं. तिजोरियों में मिले नोटों में से बैंक ऑफ बड़ौदा दौसा की तिजोरी में 100 रुपए के नौ नोट और एसबीआई में 100 रुपए के 12 नोट जाली मिले हैं. जाली नोट मिलने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जयपुर के प्रबंधक जगदीश चंद्र पारेख ने जयपुर के गांधी नगर थाने में रिपोर्ट पेश की, जहां से रिपोर्ट को दौसा भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: किसान से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार
फिलहाल, पूरा मामला कोतवाली थाने में धारा- 489A के तहत दर्ज हो चुका है और पुलिस जाली नोटों के गोरखधंधे में लिप्त लोगों की तलाश कर रही है. मामले को लेकर कोतवाली थाने के एसएचओ महावीर प्रसाद ने बताया, बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई की मुख्य शाखा की तिजोरी में नकली नोट मिलने का मुकदमा गांधीनगर थाने से कोतवाली ट्रांसफर हुआ है. इस मामले की पूरी जांच की जा रही है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.