ETV Bharat / state

दौसा : वन विभाग ने 5 घंटे का रेस्क्यू कर पकड़ा पैंथर... ग्रामीणों में मचा रहा हड़कंप - Panther caught in Dausa

दौसा के श्यालावास गांव में एक घर में पैंथर घुस गया. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद पैंथर को काबू में किया.

Panther caught 5 hours rescue in Dausa
वन विभाग ने 5 घंटे का रेस्क्यू कर पकड़ा पैंथर
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:15 PM IST

दौसा. श्यालावास गांव में एक घर में पैंथर घुस गया. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद पैंथर को काबू में किया.

Panther caught 5 hours rescue in Dausa
गांव में पैंथर की दहशत

जिले के सदर थाना क्षेत्र के श्यालावास गांव में शुक्रवार को एक पैंथर एक मकान के अंदर घुस गया. पैंथर मकान के एक कमरे में जाकर बैठ गया. जैसे ही मकान में रह रहे लोगों ने पैंथर को देखा तो सभी मकान छोड़कर बाहर भाग आए. मकान में रहने वाले लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी.

पैंथर के अंदर होने की बात पर गांव इकट्ठा हो गया. सूचना पर वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने खिड़की से पैंथर को देखा तो तत्काल जयपुर से पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के लिए टीम को बुलाया. जिसके बाद जयपुर की टीम पिंजरा और अन्य संसाधन लेकर श्यालावास गांव पहुंची. जयपुर से आई टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन से इंजेक्शन लगा कर पैंथर को बेहोश किया.

पढ़ें- सिरोही : माउंट आबू में पैंथर के शावक की मौत...इलाज के लिए जोधपुर भेजा था, रास्ते में तोड़ा दम

पैंथर जब पूरी तरह बेहोश हो गया तब वन विभाग के कर्मचारी मकान के कमरे में घुसे और पैंथर को कब्जे में लिया. करीब 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग को सफलता मिली और पैंथर पिंजरे में कैद हो गया. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह पैंथर रणथम्भोर या सरिस्का क्षेत्र से रास्ता भटक जाने के कारण इस गांव तक पहुंच गया. फिलहाल पैंथर को कब्जे में ले लिया है और इसे वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा.

दौसा. श्यालावास गांव में एक घर में पैंथर घुस गया. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद पैंथर को काबू में किया.

Panther caught 5 hours rescue in Dausa
गांव में पैंथर की दहशत

जिले के सदर थाना क्षेत्र के श्यालावास गांव में शुक्रवार को एक पैंथर एक मकान के अंदर घुस गया. पैंथर मकान के एक कमरे में जाकर बैठ गया. जैसे ही मकान में रह रहे लोगों ने पैंथर को देखा तो सभी मकान छोड़कर बाहर भाग आए. मकान में रहने वाले लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी.

पैंथर के अंदर होने की बात पर गांव इकट्ठा हो गया. सूचना पर वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने खिड़की से पैंथर को देखा तो तत्काल जयपुर से पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के लिए टीम को बुलाया. जिसके बाद जयपुर की टीम पिंजरा और अन्य संसाधन लेकर श्यालावास गांव पहुंची. जयपुर से आई टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन से इंजेक्शन लगा कर पैंथर को बेहोश किया.

पढ़ें- सिरोही : माउंट आबू में पैंथर के शावक की मौत...इलाज के लिए जोधपुर भेजा था, रास्ते में तोड़ा दम

पैंथर जब पूरी तरह बेहोश हो गया तब वन विभाग के कर्मचारी मकान के कमरे में घुसे और पैंथर को कब्जे में लिया. करीब 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग को सफलता मिली और पैंथर पिंजरे में कैद हो गया. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह पैंथर रणथम्भोर या सरिस्का क्षेत्र से रास्ता भटक जाने के कारण इस गांव तक पहुंच गया. फिलहाल पैंथर को कब्जे में ले लिया है और इसे वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.