दौसा. जिले के नेशनल हाईवे के सिकंदरा चौराहे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा, कि प्रशासन सिकंदरा चौराहे पर अतिक्रमण हटा रहा था.
जिसके चलते उन्होंने जेसीबी मशीन अतिक्रमण हटाने की मशीने सड़क किनारे खड़ी कर दी. जिस वजह से यह दुर्घटना हो गई. वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव को लेकर रोड पर जाम लगा दिया.जिसकी सूचना पर सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया. तकरीबन 1 घंटे बाद जाम खुलवाया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग को लेकर अड़े रहे.
पढ़ेंः दौसा: सर्राफा की दुकान से दिनदहाडे़ 2 लाख की लूट से आक्रोश, व्यापारियों ने किया बाजार बंद
जिस वजह से तकरीबन नेशनल हाईवे पर 2 किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लग गई. भरतपुर से जयपुर की ओर जा रहे एक अनियंत्रित डंपर ने एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार दो व्यक्तियों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया.